Cannes 2019 : रेड कारपेट पर Deepika Padukone का ये लुक देखकर हर कोई रह गया हैरान, तस्वीरें वायरल
Deepika padukone in Cannes 2019 film festival रेड कारपेट पर जब व्हाइट गाउन में दीपिका पादुकोण उतरीं तो हर कोई हैरान रह गया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। मेट गाला 2019 (Met gala 2019) में जलवा बिखरने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका (Deepika padukone) पादुकोण ने शुक्रवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में जलवा बिखेरा। मेट गाला में दीपिका का जो लुक था उसके बाद लोगों को इस बात का बेसब्री से इंतजार था कि वो कान्स में उनका लुक कैसा होगा। लेकिन शुक्रवार को जब कान्स के रेड कारपेट से दीपिका की तस्वीरें आईं तो हर कोई हैरान रह गया।
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की हैं। कान्स के लिए उन्होंने क्रीम कलर का लंबा गाऊन पहना हुआ है जिस संभालने के लिए ही उन्हें दो लोगों की जरूरत पड़ रही है। ड्रेस के ऊपर कॉफी कलर की बड़ी सी टाई बंधी हुई है। इस ड्रेस के साथ दीपिका ने किसी भी हैवी ज्वैलिरी का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कान में केवल राउंड ईयरिंग पहने हुए हैं और बालों में पोनी टेल बनाई है। दीपिका इस लुक में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि कोई भी उनकी फोटो से नजर नहीं हटा पाएगा।
View this post on Instagram
Taaaaddaaaaa!!!🍾🥂 #Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin
ये भी पढ़ें : Cannes2019 : क्रीम गाउन के बाद अब ट्रास्पेरेंट टॉप में दिखीं Deepika Padukone, देखें तस्वीरें
वैसे आपको बता दें कि मगंलवार यानी 15 को टीवी की बहु हिना खान ने भी रेड कारपेट पर डेब्यू किया था। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। इसके बाद शुक्रवार को शुक्रवार को दो और अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने भी रेड कारपेट पर अपना जलना बिखेरा। कंगना ने जैसा वादा किया था की वो इस बार कान्स में साड़ी पहनेंगी। उन्होंने इस बार साड़ी ही पहनी। वहीं प्रियंका ब्लैक एंड ब्राउन शाइनिंग गाउन पहना है।
View this post on Instagram
Taaaaddaaaaa!!!🍾🥂 #Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin
View this post on Instagram
close up to banta hai...!#Cannes2019 @lorealmakeup @lorealhair @lorealskin
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।