Deepika Padkuone से लेकर Katrina Kaif तक, साड़ी में ये हीरोइन ढाती हैं कहर, देखें तस्वीरें
By Nazneen AhmedEdited By:
Updated: Tue, 16 Jul 2019 05:19 PM (IST)
सोशल मीडिया मीडिया खासकर ट्विटर पर एक हैशटैग आज काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसे ,sareetwitter का नाम दिया गया है।
Deepika Padkuone से लेकर Katrina Kaif तक, साड़ी में ये हीरोइन ढाती हैं कहर, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया मीडिया खासकर ट्विटर पर एक हैशटैग आज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इसे #sareetwitter का नाम दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से लेकर राजनीतिक हस्तियों तक हर फील्ड की महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी पहन कर पोज कर रही हैं। कई आम महिलाओं ने भी #sareetwitter के साथ अपनी साड़ी पहने तस्वीर शेयर की है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब क्योंकि साड़ी की बात हो रही है तो हम ये कैसे भूल सकते हैं कि बॉलीवुड में भी ऐसी कई हीरोइनें हैं जो साड़ी में बला की खूबसूरत लगती हैं। दरअसल, साड़ी एक ऐसे पहनावा है जिसका फैशन कभी आउट नहीं होता। साड़ी में कोई भी लड़की जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही हॉट लगती है। बॉलीवुड में साड़ी का कल्चर हमेशा से रहा और आज भी एक्ट्रेसेज साड़ी में नजर आती हैं। हम आपको बताते हैं उन हीरोइनों के बारे में जो साड़ी में ढाती हैं कहर।
दीपिका पादुकोण अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर फिल्मों की बात दीपिका अक्सर साड़ी में नजर आती हैं।
कैसे हुई इस ट्रेंड की शुरुआत इसकी शुरुआत न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के बाद हुई। इसमें छपे एक आर्टिकल में साड़ी की गरिमा और इतिहास के बारे में बताया है। आर्टिकल में कहा गया कि साल 2014 में भाजपा की जीत के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया जा रहा है, लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद से बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इस आर्टिकल से लोग काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि आर्टिकल बेहद खराब तरीके से लिखा गया है और उसमें गलत तर्क दिए गए हैं। इसी की वजह से ट्विटर पर #sareetwitter का ट्रेंड शुरू हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।