Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Brahmastra में अपने कैमियो से दीपिका पादुकोण ने किया फैंस को इम्प्रेस, वायरल हुआ 'जल अस्त्र' वाला लुक

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 01:31 PM (IST)

    Deepika Padukone Look in Brahmastra ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण ने एक कैमियो रोल प्ले किया है। फिल्म में उनका जल अस्त्र वाला लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस अभी से उन्हें ब्रह्मास्त्र पार्ट टू में देखने के लिए बेकरार हैं।

    Hero Image
    Deepika Padukone impresses fans with her cameo in Brahmastra

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय और शाह रुख खान नजर आए। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही यह यह खबर आई थी कि इसमें दीपिका पादुकोण भी कैमियो में नजर आने वाली हैं। अब दर्शकों ने दीपिका का लुक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसके साथ ही वो ब्रह्मास्त्र: पार्ट टू के लिए अभी से काफी एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया दीपिका का लुक

    आखिरकार ब्रह्मास्त्र में दीपिका पादुकोण के लुक से पर्दा उठ गया है। लाल साड़ी वाली कोई और नहीं बल्कि दीपिका ही हैं। फिल्म में दीपिका, अमृता की भूमिका निभा रही हैं जो खुद एक 'जल अस्त्र' है। छोटे से रोल में नजर आई एक्ट्रेस को देखने के बाद फैंस को यह अंदाजा तो हो गया कि पार्ट टू में उनका रोल और बड़ा होने वाला है। फिल्म में, एक्ट्रेस एक बच्चे की मां के छोटे से रोल में नजर आती हैं। दर्शकों ने अंदाजा लगाया कि उनकी गोद में जो बच्चा है वो शिवा यानी रणबीर कपूर हैं। अह अगले पार्ट में रणबीर कपूर के माता-पिता के रोल को और बढ़ाया जाएगा।

    'जल अस्त्र' बनीं दीपिका पादुकोण

    ब्रह्मास्त्र पार्ट वन की रिलीज से पहले, रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ सीक्वल में नजर आने वाली हैं। फ्रैंचाइजी की दोनों ही फिल्में इंटरलिंक होंगी जिसका मतलब होगा कि रणबीर और आलिया भट्ट भी सीक्वल में दिखाई देंगे। हालांकि इस फिल्म में दीपिका की केवल एक छोटी सी भूमिका है, फैंस पहले से ही सोशल मीडिया पर इस कैमियो को फिल्म का बेस्ट पार्ट बता रहे हैं।

    फैंस हुए एक्साइटेड

    एक फैंन ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए लिखा- शाह रुख खान और मौनी रॉय के अलावा मुझे सिर्फ दीपिका वाला पार्ट पसंद आया। बता दें कि ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी जबरदस्त रहा है। फिल्म ने पहले दिन ही 37 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि ब्रह्मास्त्र अपने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से कलेक्शन करेगी।