Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone के साथ हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके अभिनेता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, किया गया गिरफ्तार

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 01 Aug 2021 03:03 PM (IST)

    क्रिस वू ने 2017 में आई फिल्म एक्सएक्सएक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज के साथ डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका थीl इसके पहले करीब एक दर्जन ब्रांड ने क्रिस पर आरोप लगने के बाद उनसे नाता तोड़ लिया हैl

    Hero Image
    क्रिस वू की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई थीl

    नई दिल्ली, जेएनएनl दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के सह अभिनेता क्रिस वू को यौन दुष्कर्म का आरोप लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया हैl चीन की पुलिस ने कहा है कि उन्होंने 30 वर्षीय कनाडा के व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैl उनपर आरोप है कि उन्होंने एक महिला का दुष्कर्म किया हैl क्रिस वू से पूछताछ की जा रही हैl उनपर आरोप लगा है कि वह युवा लड़कियों को उनके साथ यौन संबंध बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रिक किया करते थेl पुलिस ने यह वक्तव्य दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस पर पिछले महीने एक 18 वर्षीय चीनी छात्रा ने जबरन यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया थाl महिला छात्रा ने चाइनीस मीडिया को पिछले महीने बताया कि क्रिस ने उन्हें शराब पिलाने के बाद यौन संबंध बनाने का लालच दिया थाl चीनी छात्रा ने यह भी कहा कि क्रिस वू की टीम ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में लेने का प्रलोभन देकर घर बुलाया थाl

    क्रिस ने इसके पहले आरोपों का खंडन किया था और रविवार को उनसे संपर्क नहीं हो पाया हैl उनके वकील से जब संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने भी फोन नहीं उठायाl कैनेडियन एंबेसी ने भी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl यह अभी समझ में नहीं आ पाया है कि क्रिस क्या महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के अंतर्गत गिरफ्तार किए गए हैंl क्रिस वू ने 2017 में आई फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण की अहम भूमिका थीl इसके पहले करीब एक दर्जन ब्रांड ने क्रिस पर आरोप लगने के बाद उनसे नाता तोड़ लिया हैl

    क्रिस की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना की गई थीl चीनी मीडिया का दावा है कि क्रिस का विदेशी नागरिक और सेलिब्रिटी होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाl कम्युनिस्ट पार्टी के पीपल्स डेली ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'विदेशी नागरिकता कोई बड़ी बात नहीं हैl वह चाहे कितना भी लोकप्रिय हो, कानून से नहीं बच सकताl जो कोई भी कानून हाथ में लेगा, उसे कठोर दंड दिया जाएगा।'