Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Sapna Choudhary के ठुमके देखकर हैरान रह गई थीं Deepika Padukone, देखें वीडियो

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 04:45 PM (IST)

    Deepika Padukone Becomes Fan Of Sapna Choudhary हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वो डांसर जो किसी भी गाने पर अपने ठुमकों से महफिल लूट लेती हैं।

    जब Sapna Choudhary के ठुमके देखकर हैरान रह गई थीं Deepika Padukone, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) वो डांसर जो किसी भी गाने पर अपने ठुमकों से महफिल लूट लेती हैं। सपना के डांस का हर कोई दीवना है। यहां तक की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी उनके डांस के दीवाने हैं। सपना की फैन फॉलोइंग भी कफी जबरदस्त है। लेकिन उनकी इस पॉपुलैरिट में रिएलिटी शो बिग बॉस का भी बहुत बड़ा हाथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस में आने से पहले सपना को हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लोग ज्यादा जानते थे, लेकिन बिग बॉस में आने के बाद सपना को पूरे देश ने पहचाना और उनका डांस देशभर में छा गया। बिग बॉस सीजन 11 में कई सैलिब्रिटीज आए थे जिन्होंने सपना के डांस की जमकर तारीफ की थी।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उनका डांस देखकर उनकी फैन हो गई थीं। 'बिग बॉस सीजन 11' में  उस वक्त दीपिका अपनी फिल्म 'पद्मावत' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। एक टास्क के दौरान दीपिका ने सपना से कहा, मैंने सुना है आपके ठुमकों पर पूरा देश फिदा है... मैं देखना चाहती हूं’। इसके बाद सपना ने ‘रे छोरी तूसे बड़ी बिंदास’ गाने पर जबरदस्त डांस किया था। सपना का डांस देखकर खुद दीपिका भी हैरान रह गई थीं। देखें वीडियो।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    @itssapnachoudhary blast in #biggboss11😍😍👏👏👌👌 #sapnachoudhary #sapnachaudhary #haryanvi #hinakhan #priyanksharma #jaat #luvtyagi #vikasgupta #arshikhan #biggboss12 #shilpashinde #newdelhi #SalmanKhan #deepikapadukone #romilchaudhary #deepakthakur @karan.mirza @rachnatokas43 @monu.dabbas @nazimkasana @ankit_raman

    A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on