Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: दीपक डोबरियाल ने निकाला अवार्ड शोज़ पर गुस्सा, कहा अगले साल से किसी अवार्ड शो में नहीं जायेंगे

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jan 2018 03:27 PM (IST)

    हाल ही में दीपक की फिल्म कालाकांडी आयी थी। फिल्म कामयाब नहीं रही। लेकिन दर्शकों ने दीपक का काम पसंद किया था काफी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Exclusive: दीपक डोबरियाल ने निकाला अवार्ड शोज़ पर गुस्सा, कहा अगले साल से किसी अवार्ड शो में नहीं जायेंगे

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। 2017 की सफल फिल्मों में से एक रही हिंदी मीडियम के लिए इस वर्ष इरफान खान को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। मगर सपोर्टिंग एक्टर के रूप में इसी फिल्म के लिए दीपक डोबरियाल भी नॉमिनेटेड थे। उन्हें यह अवार्ड नहीं मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में जागरण डॉट कॉम से बातचीत करते हुए दीपक कहते हैं कि अब उन्होंने निर्णय लिया है कि वह अगले साल से किसी भी अवार्ड शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। दीपक कहते हैं कि उन्हें अब किसी भी अवार्ड पर विश्वास नहीं रह गया है। वह कहते हैं मुझे समझ ही नहीं आता है कि ये कौन सी जूरी है जो इस तरह से निर्णय लेती है। मैं तो कहता हूं कि पूरी तरह से लोगों से पूछिये। निष्पक्ष होकर कि उन्हें क्या अच्छा लग रहा है। कौन अच्छा लग रहा है कौन नहीं। दीपक कहते हैं कि उन्हें लोगों का प्यार उनकी हर फिल्म से मिल रहा है और उन्हें लगता है कि जब नॉमिनेट करते हैं तो अच्छा काम लगता होगा तभी करते होंगे। दीपक कहते हैं कि उनके मन में कहीं से यह बात नहीं है कि हमेशा वही बेस्ट होंगे। लेकिन जब वह बेस्ट करते हैं किसी कैरेक्टर के लिए, मेहनत करते हैं पूरी तरह इनवॉल्व रहते हैं तो ऐसे में उन्हें समझ नहीं आता कि फैसला ऐसा कैसे हो जाता है। दीपक तो कहते हैं कि अगर उन्हें कभी भी लगा कि उनसे बेस्ट उस केटेगरी में किसी ने काम किया है तो वह जाकर स्टेज पर बोलेंगे कि मैं नहीं वह डिजर्व करता है। बात यहां मुझे मिलने के बारे में नहीं है। इस बात की है कि फेयर होना चाहिए, लेकिन जूरी बायस होती है।

    यह भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड की शादी में खूब धमाल कर रही हैं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

    दीपक एक बार का किस्सा बताते हैं कि जब ओंकारा के लिए उनका नॉमिनेशन हुआ था, तो उन्हें पांच ज्यूरी ने अलग-अलग ले जाकर बोला था कि मैं तुम्हारे लिये लड़ रहा था। कोई तुम्हारे नाम पर मुहर लगाने को तैयार नहीं था। दीपक कहते हैं कि मुझे हंसी आयी थी कि पांचों लड़ रहे थे तो एतराज किसको था। दीपक का कहना है कि अब अवार्ड सिर्फ औपचारिकता रह गये हैं और अब वह अगले साल इस तरह के समारोह में शामिल नहीं होंगे।उन्हें पता है कि उनकी मेहनत और उनका काम दर्शक पसंद कर रहे हैं तो बस उनके लिए ही काम करेंगे। हाल ही में दीपक की फिल्म कालाकांडी आयी थी। फिल्म कामयाब नहीं रही। लेकिन दर्शकों ने दीपक का काम पसंद किया था काफी।