Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'De De Pyaar De' Movie के गाने ने धूम मचाई, रकुल की एनर्जी ने फैंस का दिल लूटा

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Thu, 11 Apr 2019 04:36 PM (IST)

    De De Pyaar De Movie के पहले गाने वड्डी शराबन ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। गाने में राकुल प्रीति सिंह ने गजब की एनर्जी भरी परफार्मेंस दी है। गाने म ...और पढ़ें

    Hero Image
    'De De Pyaar De' Movie के गाने ने धूम मचाई, रकुल की एनर्जी ने फैंस का दिल लूटा

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। अजय देवगन अभिनीत फिल्‍म दे दे प्‍यार दे का पहला गाना वड्डी शराबन रिलीज कर दिया गया। इसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में रकुल प्रीति सिंह ने गजब की एनर्जी भरी परफार्मेंस दी है। इस गाने में वह पूरी तरह से छा गई हैं। गाने में उनके साथ अजय देवगन भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन और रकुल प्री‍त सिंह के अभिनय से सजी फिल्‍म दे दे प्‍यार दे का पहला गाना टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया। वड्डी शराबन गाने ने रिलीज होते इसने धूम मचा दी है। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 333536 बार देखा जा चुका है। यह गाना अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पर फिल्‍माया गया है। पूरे सांग में रकुल की जबर्दस्‍त एनर्जी देखने को मिली है। उनके बेहतरीन डांस ने युवाओं का दिल जीत लिया है।

    गाने में पार्टी की लोकेशंस दिख रही हैं। रकुल राकुल और अजय देवगन रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। गाने में दोनों कलाकारों की केमिस्‍ट्री भी अच्‍छी दिख रही है।गाने को सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने आवाज दी है। संगीत विपिन पटवा ने दिया है, जबकि लिरिक्‍स कुमार ने लिखे हैं।

    फिल्‍म के पहले गाने के रिलीज से कुछ घंटे पहले ही इसका फर्स्‍ट लुक अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अजय देवगन इस फिल्‍म में एक शादी-शुदा शख्स के किरदार में दिखाई देंगे। इसमें उन्‍हें अपनी से आधी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है, जबकि उनकी पहले से ही एक पत्‍नी है। 

    बता दें कि अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म अगले महीने 17 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।