Blue Beetle Release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ब्लू बीटल', डीसी के सुपर हीरो की कहानी में है दम
Blue Beetle Review लंबे समय से डीसी के सुपर हीरो ब्लू बीटल की कहानी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच अब हॉलीवुड फिल्म ब्लू बीटल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मूवी की कहानी में कितना दम है।

नई दिल्ली जेएनएन: अक्सर देखा गया है कि भारतीय लोगों को हॉलीवुड फिल्में देखना काफी पसंद है। इस बात का अंदाजा हम इंडिया में मार्वल यूनिवर्स की फिल्मों के क्रेज से आसानी से लगा सकते हैं। इस बीच अब डीसी भी इंडियन फैंस पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
18 अगस्त यानी आज वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर के बैनर तले बनी डीसी के सुपर हीरो की कहानी 'ब्लू बीटल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म की कहानी में कितना दम है।
जानिए कैसी है डीसी के सुपर हीरो 'ब्लू बीटल' की कहानी
'ब्लू बीटल' के ट्रेलर रिलीज के बाद से हर कोई इस हॉलीवुड मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मार्वल यूनिवर्स के दमदार सुपर हीरो की अनोखी स्टोरी देखने के बाद फैंस डीसी से भी बेहतर अपेक्षा कर रहे हैं। उसके हिसाब से देखा जाए तो डीसी की कोशिश सफल होती नजर आ रही है।
फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा जैमे रेयेस की है, जो ग्रेजुएशन के बाद अपने घर वापस लौटता है और तब उसे इस बात का एहसास होता कि वह घर अब पहले जैसा नहीं रहा है। इसके बाद अपने जीवन में एक उद्देश्य की तलाश में जब बाहर निकलता है तो उसकी किस्मत एक दम से बदल जाती है और कुछ समय बाद वह खुद को एक स्कारब के कब्जे में पाता है जो एलियन बायोटेक्नोलॉजी के एक प्राचीन अवशेष से बेहद शक्तिशाली बना हुआ है।
इसके बाद से जैमे एक ब्लू बीटल सुपरहीरो में बदल जाता है। इसके बाद वह भविष्य की चुनौतियों, परिवार और बुराई का सामना करता हुआ पाया जाता है। इस मूवी को देखने पर आपको यकीनन एक बार 'वेनम' की याद जरूर आएगी।
इन कलाकारों ने 'ब्लू बीटल' में दिखाया दम
जैमे रेयेस यानी 'ब्लू बीटल' के किरदार हॉलीवुड कलाकार शोलो मैरिडुएना ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। जबकि जैनी कोर्ड के रोल में ब्रूना मार्केजिन ने भी अपनी अदाकारी से हर किसी का ध्यान खींचा है। वहीं रुडी रेयेस के रोल में जॉर्ज लोपेज भी काफी जचे हैं।
'चार्म सिटी, डिनर पार्टी और 22 वीक्स' जैसी फिल्में बनाने वाले अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर एंजेल मैनुएल सोटो ने ब्लू बीटल में भी अपनी छाप छोड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।