Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखे Dawood Ibrahim जैसे किरदार, ऋषि कपूर से अजय देवगन तक बने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 05:16 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्मों में मुंबई के अंडरवर्ल्ड को कई बार दिखाया गया है। कभी किसी गैंगस्टर का राइज तो कभी एनकाउंटर के जरिए अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर फिल्मकारों का कैमरा घूमा है। मुंबई अंडरवर्ल्ड की धुरी रहे Dawood Ibrahim से प्रेरित किरदार भी कई फिल्मों में दिखे। अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे से लेकर वन्स अपॉन अ टाइम और शूटआउट एट वडाला में दाऊद से प्रेरित किरदार नजर आये।

    Hero Image
    कई कलाकारों ने दाऊद जैसे रोल निभाये हैं। फोटो- आइएमडीबी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई अंडरवर्ल्ड फिल्ममेकर्स का पसंदीदा विषय रहा है। नब्बे और उसके बाद के सालों में अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स पर आधारित कई फिल्में आईं। इनमें कुछ ऐसी भी थीं, जिनमें फिल्म के मुख्य किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित रहे। इन फिल्मों में अजय देवगन से लेकर इमरान हाशमी तक ने अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार निभाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक फ्राइडे

    2004 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों की साजिश पर आधारित थी। इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार विजय मौर्य ने निभाया था। उनका लुक और गेटअप डॉन से काफी मिलता था।

    डी डे

    2013 में रिलीज हुई फिल्म 'डी डे' में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल सेठ उर्फ गोल्डमैन का किरदार निभाया था, जो दाऊद से प्रेरित था। इस फिल्म में मुंबई बम धमाकों की खतरनाक झलक देखने को मिली थी। कहानी डॉन को पाकिस्तान से भारत लाने के मिशन पर आधारित थी। 

    यह भी पढ़ें: Salaar Release Trailer 2 Out- सालार में दम फूंकने के लिए मेकर्स ने लगाया जोर, रिलीज से चार दिन पहले नया ट्रेलर

    शूटआउट एट वडाला

    2013 में आयी निर्देशक संजय गुप्ता की यह फिल्म मुंबई के गैंगस्टर मान्या सुर्वे के जीवन पर आधारित है, इस फिल्म में सुर्वे का किरदार जॉन अब्राहम ने निभाया था, जबकि डॉन दिलवर इम्तियाज हास्कर के रोल में सोनू सूद थे। यह किरदार दाऊद से प्रेरित बताया गया। 

    वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई

    'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' अंडरवर्ल्ड की दुनिया को बेहद अच्छे से दर्शाती है। फिल्म में अजय देवगन ने हाजी मस्तान से प्रेरित किरदार सुल्तान मिर्जा निभाया था, जबकि इमरान हाशमी का किरदार शोएब खान दाऊद पर आधारित था।

    वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

    'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की सीक्वल फिल्म में शोएब खान का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया, जबकि इमरान खान असलम सिद्दीकी के रोल में थे।

    कंपनी

    अंडरवर्ल्ड पर बनी हिंदी फिल्मों में राम गोपाल वर्मा की 'कम्पनी' सबसे करीबी फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म में इंडरवर्ल्ड की वर्किंग को हाइलाइट किया गया था। अजय देवगन ने मलिक का रोल निभाया था, जो जो दाऊद से प्रेरित किरदार था। डेब्यूटेंट विवेक ओबेरॉय चंदू के किरदार में थे। 

    यह भी पढ़ें: Christmas 2023 Movies- बच्चे ही नहीं, बड़ों को भी आएगा मजा! कॉमेडी-थ्रिल से लबालब हैं ये क्रिसमस स्पेशल मूवीज

    हसीना पारकर

    अपूर्व लखिया ने दाऊद की बहन हसीना पारकर की बायोपिक बनाई, जिसमें श्रद्धा कपूर ने टाइटल रोल निभाया, वहीं उनके भाई सिद्धांत कपूर दाऊद के किरदार में थे। 

    डैडी

    यह फिल्म मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली पर आधारित थी। अर्जुन रामपाल ने अरुण गवली का रोल प्ले किया था, जबकि फरहान अख्तर मकसूद नाम का किरदार निभाया था, जो दाऊद से प्रेरित था।