Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dasvi Thaan Liya Song: दसवीं के इस नए गाने में दिखेगा चौधरी का जज्बा, आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है अभिषेक बच्चन का नया गाना

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Apr 2022 03:25 PM (IST)

    अभिषेक बच्चन यामी गौतम और निमरत कौर स्टारर फिल्म दसवीं का मचा-मचा के बाद एक और नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने का टाइटल ठान लिया है जिसमें अभिषेक बच्चन कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना आपको पूरी तरह से प्रेरित कर देगा।

    Hero Image
    Dasvi Thaan Liya Song abhishek bachchan yami gautam and nimrat kaur inspirational song give you goosebumps. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म दसवीं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सीएम बनने का सपना लिए अभिषेक बच्चन कुर्सी पाने के लिए कभी चौधरी की चौधराहट दिखाते हुए नार आएंगे तो कभी पढ़ा लिखा सीएम बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के दमदार ट्रेलर और मचा-मचा गाने के बाद अब फिल्म का नया गाना 'ठान लिया' दर्शकों के सामने आ चुका है, अभिषेक बच्चन का यह गाना बिलकुल अलग और दिल को छू लेने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी चौधराहट छोड़कर अभिषेक दिखाएंगे अपना जज्बा

    अभिषेक बच्चन ने इस गाने की एक झलक अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। गाने के बोल हैं 'ठान लिया'। इस गाने में यह बखूबी दिखाया गया है कि कैसे सीएम बनने का सपना लिए अभिषेक उर्फ गंगा राम चौधरी यामी गौतम(पुलिस इंस्पेक्टर) की चुनौती को स्वीकार करते हुए जेल में रहकर ही दसवीं की पढ़ाई करते हैं। फिल्म का यह लेटेस्ट गाना उसकी इंस्पायरिंग जर्नी का जश्न मना रहा है। जहां खुद यामी भी उनका उनके सपनों को पूरा करने के लिए मदद करती हैं। एक तरफ जहां यामी उनकी मदद कर रही हैं तो वही निमरत कौर सीएम बनने के लिए अपने ही पति की कुर्सी पर कब्जा कर लेती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

    ठान लिया एक मोटिवेशनल सांग है

    अभिषेक बच्चन और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म का गाना 'ठान लिया' एक मोटिवेशनल गाना है। जिसमें अभिषेक बच्चन की दसवीं की परीक्षा पास करने की लगन, जिद और कड़ी मेहनत आपको भी प्रेरित कर देंगी। इस गाने को देखने के बाद यह साफ जाहिर है कि अगर आप कुछ दिल से ठान लें तो हर चीज संभव है। इस गाने के शानदार बोल आशीष पंडित ने लिखे हैं तो वही सुखविंदर सिंह ने तनिष्का सांघवी और सचिन-जिगर के साथ गाने को अपनी सुरीली आवाज दी है।

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

    दिनेश विजन की 'मैडॉक फिल्म प्रोडक्शन और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित ये फिल्म 7 अप्रैल 2022 को जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। अभिषेक बच्चन एक लंबे समय के बाद बिलकुल देसी अवतार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन से भरपूर ही नहीं है, बल्कि जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए एज्यूकेशन कितनी महत्वपूर्ण है यह भी बताती है।