Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Verma: डार्लिंग्स अभिनेता विजय वर्मा को पाकिस्तान, फ्रांस और कनाडा से आया शादी का प्रपोजल, अभिनेता ने यूं दिया जवाब

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2022 07:40 PM (IST)

    विजय वर्मा इन दिनों यूपी की राजधानी लखनऊ में अपनी आगामी वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्होंने जानकारी दी है कि उन्हें पाकिस्तान कनाड़ा और फ्रांस से शादी के प्रपोजल आए हैं।

    Hero Image
    Darlings actor Vijay Verma got marriage proposal from Pakistan France and Canada.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Vijay Verma: गली बॉय, सुपर 30 और डार्लिंग्स जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में अपनी एक्टिंग की छाप छोडने वाले अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों वेब सीरीज मिर्जापुर की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच अभिने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर बताया है कि उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से शादी के लिए प्रपोजल आया है। दरअसरल, शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता ने एक बूमरैंग वीडियो साझा किया था, जिस पर उनकी चाहने वाली फैन ने उन्हें पाकिस्तान आकर अपने माता-पिता से बात करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने इस फैन को दिलचस्प जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, मैं लखनऊ के इस शेड्यूल को पूरा करने के बाद तुरंत आऊंगा। मिर्जापुर की शूटिंग बाद में होती रहेगी। वहीं, एक गुजरात की फैन ने वीडियो पर लिखा, गुजरात बेस्ट है आ जाओं। बच्चन जी बोलते हैं कि कुछ दिन गुजारों गुजरात में। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने लिखा, मुझे यकिन नहीं हो रहा है कि इस सब के बीच बच्चन जी को भी ले आए। अभिनेता द्वारा अगले स्क्रीन शॉर्ट में देखा जा सकता है कि विजय को कनाडा और फ्रांस से भी शादी का प्रपोजल आया है, जिसमें डार्लिंग्स अभिनेता ने रोचक प्रतिक्रिया दी है।

    यहां देखें पोस्ट

    Vijay

    हाल ही में विजय वर्मा का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म डार्लिंग्स में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने हमजा का किरदार निभाया है, जो अपनी पत्नी को काफी प्रताड़ित करता है लेकिन अंत पर प्रताड़ना से तंग आकर आलिया भट्ट उनका अपहरण कर लेती है और अपने साथ हुए बुरे बर्ताव का चुन-चुन कर बदला लेती है।

    Vijay Verma

    डार्लिंग्स आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन की पहली फिल्म है, जिसको किंग खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है। इस डार्क कॉमेड़ी थ्रिलर फिल्म में आलिया भट्ट ने लीड किरदार के साथ-साथ बौतर प्रोड्यूस काम भी किया है। जसमीत रीन द्वारा लिखी इस कहानी को उन्होंने ही निर्देशित किया है। ये फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हुई थी।

    ये भी पढ़ें: Shubhangi Atre Fraud: 'भाभीजी घर पर हैं!' की अंगूरी भाभी ठगी का हुईं शिकार, अकाउंट से धड़ाधड़ ट्रांसफर हुए पैसे