Dahan Raakan Ka Rahasya: सौरभ शुक्ला ने अपनी भूमिका को लेकर खोले राज, ‘मंदिर के मुखिया’ के किरदार को लेकर कही ये बात
Dahan Raakan Ka Rahasya सौरभ शुक्ला जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज दहन राकन का रहस्य में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज में वो एक मंदिर के मुखिया पुजारी की भूमिका निभा रहे हैं। अब उन्होंने अपनी भूमिका को लेकर कई राज खोले हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Dahan Raakan Ka Rahasya: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली अपनी अगली बेव सीरीज दहन राकन का रहस्य का ट्रेलर जारी दिया था। ये वेब सीरीज रहस्य, रोमांच और हॉरर से भरपूर होगी। विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित इस सीरीज में एक मंदिर के मुखिया का किरदार निभा रहे अभिनेता सौरभ शुक्ला ने अपनी भूमिका को लेकर बात की है।
अभिनेता सौरभ शुक्ला ने अपनी भूमिका के बारे साझा करते हुए कहा, कैरेक्टर की तैयारी की वही प्रक्रिया थी जिससे एक अभिनेता गुजरता है। यह निर्देशक और स्क्रिप्ट से आता है और फिर आप किरदार के मन की स्थिति को समझने की कोशिश करते हैं। आप मेरे किरदार को ही ले लीजिए, वो उस मंदिर का मुखिया है, जिसकी वे पूजा करते हैं। लोग उनका सम्मान करते हैं, इसलिए न केवल वह एक पवित्र व्यक्ति हैं, बल्कि ऐसा इस लिए है कि लोगों पर उनका अधिकार है।
उन्होंने आगे कहा, तो आप देखेंगे कि यह कई चीजों का मेल है, यह सिर्फ विश्वास नहीं है, साथ ही यह उसके अपने अस्तित्व का सवाल है, जिसके कारण वो नायक के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है। जो शुरू करने का एक प्वाइंट था और फिर निश्चित रूप से ये राजस्थान में कहीं स्थापित है और मेरे पास प्रॉपर को चेज थे। जो निर्देशन टीम से आए थे और उनमें से कुछ राजस्थानी थे, इसलिए वे शुद्ध राजस्थानी जानते थे। हालांकि ये हिंदी में है, लेकिन साथ ही, यहां-वहां एक शब्द और इसकी धुन ने मुझे शूटिंग से पहले और शूटिंग के दौरान वास्तव में मदद की।
ऐसी होगी सीरीज की कहानी
दहन वेब सीरीज की कहानी एक काल्पनिक गांव शैलासपुरा पर स्थापित है, जिसको मुर्दों की धरती के नाम से भी जाना जाता है। सालों से इन अदृश्य शक्तियों का एहसास गांव के निवासी करते हैं, जो पीढ़ियों से वहां रह रहे हैं। ये शक्तियां जब और भी भयानक रूप ले लेती है, जब शैलासपुरा में प्रशासन एक माइनिंग प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है, जिसका स्थानीय निवासी काफी विरोध करते हैं। लेकिन एक आईएएस अधिकारी सदियों पुराने अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है, जो रहस्यमय हत्याओं और गायब होने के कारण गांव को दबा देता है।
जानकारी के अनुसार, इस वेब सीरीज को राजस्थान के बीहड लोकेशन्स पर शूट किया गया है। ये कहानी शापित गुफाओं, छिपे हुए खजाने और पीढ़ीगत रहस्यों के साथ सभी को चौंका देगी।
इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
विक्रांत पवार द्वारा ने निर्देशित इस वेब सीरीज को निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा है। इस पूरी सीरीज में नौ-एपिसोड दिखाए जाएंगे। इसमें राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, टिस्का चोपड़ा, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज 16 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।