Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur में रमाकांत पंडित बने राजेश तैलंग ‘दहन राकन का रहस्य’ वेब सीरीज में आएगे नजर, जाने कैसा होगा किरदार

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 08:19 PM (IST)

    Dahan Raakan Ka Rahasya मिर्जापुर में गुड्डू भाइया के पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता राजेश तैलंग जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज दहन राकन का रहस्य में नजर आने वाले हैं। अब उन्होंने अपने किरदार के बारे में दिलचस्प राज खोले हैं।

    Hero Image
    Rajesh Tailang plays Ramakant Pandit in Mirzapur will be seen in Dahan Raakan Ka Rahasya.

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार  पर रिलीज होने वाली अपनी अगली बेव सीरीज दहन राकन का रहस्य का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। ये वेब सीरीज रहस्य, रोमांच और हॉरर से भरपूर होगी। विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अहम किरदार निभा रहे एक्टर राजेश तैलंग ने सीरीज को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश ने अपनी भूमिका के बारे में याद करते हुए कहा, मुझे बीकानेर से होने का बहुत फायदा मिला है। वो ये कि मुझे उस माहौल के बारे में जानकारी थी, जहां से किरदार वास्तव में है और थोड़ी-सी भाषा जो वह बोलता है। इसके अलावा आप जिस भी किरदार के लिए तैयारी करते हैं।

    यहां देखें ट्रेलर

    उसका अपनी एक अलग पहचान होती है और वह जहां से आता है, उससे पूरी तरह से मिलता-जुलता नहीं है, इसलिए बाकी सारी तैयारी बाकी किरदारों की तरह ही थी। लेकिन हां ये निश्चित रूप से एक पॉजिटिव प्वाइंट था कि मैं भाषा जानता था और मैं उस जगह से ताल्लुक रखता हूं। इसलिए मैं अपने होम ग्राउंड पर इसको निभाना थोड़ा आसान हो गया था।

    दहन राकन का रहस्य की कहानी

    आपको बता दें, इस वेब सीरीज की कहानी राजस्थान के एक काल्पनिक गांव शैलासपुरा पर स्थापित है, जिसको मुर्दों की धरती के नाम से भी जाना जाता है। सालों से इन अदृश्य शक्तियों का एहसास गांव के निवासी करते हैं, जो पीढ़ियों से वहां रह रहे हैं। ये शक्तियां जब और भी भयानक रूप ले लेती है, जब शैलासपुरा में प्रशासन एक माइनिंग प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहता है, जिसका स्थानीय निवासी काफी विरोध करते हैं। लेकिन एक आईएएस अधिकारी सदियों पुराने अंधविश्वासों से लड़ने के लिए एक मिशन पर निकल पड़ती है, जो रहस्यमय हत्याओं और गायब होने के कारण गांव को दबा देता है।

    इस दिन रिलीज होगी सीरीज

    विक्रांत पवार द्वारा ने निर्देशित इस वेब सीरीज को निसर्ग मेहता, शिवा बाजपेयी और निखिल नायर ने लिखा है। इस पूरी सीरीज में नौ-एपिसोड दिखाए जाएंगे। इसमें राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, टिस्का चोपड़ा, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज 16 सितंबर को स्ट्रीम होगी।