Dada Saheb Phalkhe Film Festival: फरहान अख्तर ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, वीडियो शेयर कर किया तूफान की पूरी टीम का धन्यवाद
12वें दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार का एलान हो चुका है। इस फिल्म फेस्टिवल में फरहान अख्तर को फिल्म तूफान में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसकी जानकारी दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल ट्विटर पेज पर दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सोमवार को 12वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार का एलान हो चुका है। इस पुरस्कार समारोह में कई फिल्मों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं, फरहान अख्तर को फिल्म तूफान में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इस जानकारी को दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल ट्विटर पेज ने फरहान अख्तर का एक वीडियो साझा कर एलान किया है, जिसमें अभिनेता फिल्म फेस्टिवल जूरी का धन्यवाद कर रहे हैं। इस वीडियों देखा जा सकता है कि, दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल की जूरी का इस अविश्वसनीय सम्मान के लिए धन्यवाद कि उन्होंने मुझे तूफान में मेरे प्रदर्शन के लिए मुझे सम्मानित किया।
Farhan Akhtar @FarOutAkhtar won Best Actor for Toofaan in @dadasahebfest 12th Dada Saheb Phalke Film Festival-22https://t.co/aAig8PI0ds#dadsahebphalkefilmfestival @excelmovies @ROMPPictures #dadasahebphalke #miniboxoffice #filmfestival #filmmarket #filmmaking #filmmakers pic.twitter.com/DT9BuZ9dTS
— Dada Saheb Phalke Film Festival (@dadasahebfest) May 1, 2022
वीडियो में आगे उन्होंने कि, तूफान एक स्पेशल फिल्म है। साथ ही फिल्म के निर्देशक राकेश मेहरा, लेखक, परेश रावल और पूरी क्रू टीम का भी धन्यवाद किया है। इस वीडियो को दादा साहब फाल्के फिल्म फेस्टिवल ट्विटर पेज पर लिखा, तूफान के लिए फरहान अख्तर को 12वां दादा साहब फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिनेता ने एक स्ट्रीट बॉक्सर की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मृणला ठाकुर, परेशा रावल, सुप्रिया पाठक, हुसैन दलाल ने अहम किरदार निभाया है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण खुद फरहान, राकेश और रितेश सिधवानी ने किया है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
आपको बता दें, फरहान अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। हाल ही में दोनों शादी ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी।
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल जी ले जरा से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म जी ले जरा में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। ये एक रोड ट्रिप ड्रामा फिल्म होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।