नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपने प्रवक्ता सलमान अहमद के माध्यम से दावा किया है कि उनके और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि सलमान खान दबंग 3 के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने को हटाकर केवल भारत की भावनाओं का पालन कर रहे हैं।
राहत फतेह अली खान के प्रवक्ता सलमान अहमद ने इस बात की भी पुष्टि की है कि राहत ने सलमान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म के लिए दो गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने पिछली दोनों दबंग फिल्मों के लिए तेरे मस्त मस्त दो नैन और नैना बडे दगाबाज़ गाए थे।
View this post on Instagram
सलमान अहमद ने बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में यह बाते कही है, ‘दबंग 3 में मूल रूप से दो गाने रिकॉर्ड किए गए थे। हर कोई इन गानों को रखना चाहता था और वे वास्तव में अच्छे थे लेकिन निश्चित रूप से अंत में सलमान खान को अपने देश के हितों को देखना होगा, इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार के तौर पर उनके पास कोई विकल्प हैं और उन्होंने ऐसा परिस्थितियों को देखते हुए किया हैं।’
View this post on Instagram
सलमान अहमद ने आगे यह भी कहा, ‘यदि राहत का गाना जारी किया जाता, तो विवाद होते, फिल्म प्रभावित होती और कोई भी ऐसा नहीं चाहता। इसलिए हमने गाना रिलीज नहीं किया। यह खराब बात नहीं है। सलमान खान ने जानबूझकर गाना नहीं रिलीज किया। दिए गए समय में फिल्म इंडस्ट्री और देश की भावनाओं का सलमान खान ने केवल पालन किया। अन्यथा हम सभी जानते हैं कि ऐसे लोग भी हैं जो एक उपद्रव पैदा कर, अनावश्यक विवादों के कारण सलमान खान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए गाना रिलीज नहीं किए जाने पर उनके मन में कोई मतभेद नहीं हैं।'
View this post on Instagram
इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड कलाकारों और फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि वे तब तक पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम तब तक नहीं करेंगे, जब तक कि पुलवामा में आतंकवादी हमलों के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता। स
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप