Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दबंग 3 में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के थे दो गाने, जाने क्यों हटाए गए

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 10 Nov 2019 04:24 PM (IST)

    Dabangg 3 Salman Khan Film Had Rahat Fateh Ali Khan song प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि राहत फतेह अली खान ने सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में दो गाने रिकॉर्ड किए हैंl

    दबंग 3 में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के थे दो गाने, जाने क्यों हटाए गए

    नई दिल्ली, जेएनएनl पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपने प्रवक्ता सलमान अहमद के माध्यम से दावा किया है कि उनके और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि सलमान खान दबंग 3 के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने को हटाकर केवल भारत की भावनाओं का पालन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहत फतेह अली खान के प्रवक्ता सलमान अहमद ने इस बात की भी पुष्टि की है कि राहत ने सलमान की हिट फ्रेंचाइजी दबंग सीरिज की तीसरी फिल्म के लिए दो गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने पिछली दोनों दबंग फिल्मों के लिए तेरे मस्त मस्त दो नैन और नैना बडे दगाबाज़ गाए थे।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #salmankhan

    A post shared by Veer (@being.veer) on

    सलमान अहमद ने बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में यह बाते कही है, ‘दबंग 3 में मूल रूप से दो गाने रिकॉर्ड किए गए थे। हर कोई इन गानों को रखना चाहता था और वे वास्तव में अच्छे थे लेकिन निश्चित रूप से अंत में सलमान खान को अपने देश के हितों को देखना होगा, इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार के तौर पर उनके पास कोई विकल्प हैं और उन्होंने ऐसा परिस्थितियों को देखते हुए किया हैं।’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Yeh hai hamara romantic andaaz... suniye aur maze lijiye with ‘Naina Lade’... #NainaLadeDabangg3 (Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @javedali4u @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official

    A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

    सलमान अहमद ने आगे यह भी कहा, ‘यदि राहत का गाना जारी किया जाता, तो विवाद होते, फिल्म प्रभावित होती और कोई भी ऐसा नहीं चाहता। इसलिए हमने गाना रिलीज नहीं किया। यह खराब बात नहीं है। सलमान खान ने जानबूझकर गाना नहीं रिलीज किया। दिए गए समय में फिल्म इंडस्ट्री और देश की भावनाओं का सलमान खान ने केवल पालन किया। अन्यथा हम सभी जानते हैं कि ऐसे लोग भी हैं जो एक उपद्रव पैदा कर, अनावश्यक विवादों के कारण सलमान खान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए गाना रिलीज नहीं किए जाने पर उनके मन में कोई मतभेद नहीं हैं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    'Dabangg 3' ka naya gaana, 'Yu Karke', suno humaari yaani ki aap sabhi ke favourite Chulbul Pandey ki aawaaz mein #YuKarkeSong (Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @payaldevofficial @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official

    A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

       इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड कलाकारों और फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि वे तब तक पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम तब तक नहीं करेंगे, जब तक कि पुलवामा में आतंकवादी हमलों के बाद स्थिति में सुधार नहीं होता। स