Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cuttputlli Trailer Out: 'कटपुतली' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, सीरियल किलर की तलाश में निकले अक्षय कुमार

    Cuttputlli Trailer Out अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म कटपुतली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में अक्षय पुलिस आधिकारिक की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    Cuttputlli Trailer release Akshay Kumar sets out in search of serial killer

    नई दिल्ली, जेएनएन। Cuttputlli Trailer Out: बॉलीवुड आभिनेता अक्षय कुमार एक साल के अंदर चार से पांच फिल्में बडे पर्दे पर रिलीज होती हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड कमाई करती हैं। लेकिन साल 2022 उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ है। इस साल अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच अभिनेता ने आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म कटपुतली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिनेता एक पुलिस आधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिख रहे हैं।

    यहां देखें ट्रेलर

    कटपुतली की कहानी

    2मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार और उनकी टीम को एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन को पूरा करते हुए दिख रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड्स में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी फिल्म और फिल्म के किरदारों को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    तमिस फिल्म की रीमेक है कटपुतली

    अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म कटपुतली की कहानी हिमाचल प्रदेश के कसौली में लगातार रहस्यमयी हो रही आपराधिक घटनाओं पर स्थापित होगी। जिसके पर्दाफाश के लिए एक पुलिस टीम संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि  ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रतनसेन की आधिकारिक रीमेक है। जिसमें विष्णु विशाल और अमला पॉल ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    इस दिन ओटीटी पर आएगी कटपुतली

    पूजा एंटरटेनमेंट ने बैनर तले बनी फिल्म को निर्देशक रंजीत एम तिवारी ने किया है। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर अगले महीने 2 सितंबर को स्ट्रीम होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    वहीं, आपको बता दें, अक्षय कुमार को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में एक पुलिस आधिकारी के रूप में देखाई दिए थे। इस फिल्म में उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाया है। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कैमियो करते हुए विशेष भूमिका निभाई थी। उनकी ये फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जानकारी के अनुसार सूर्यवंशी साल 2021 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी।