Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Criminal Justice Season 3: खुद को 'माधव मिश्रा' बनाने लिए पंकज त्रिपाठी ने ऐसे की मेहनत, तीसरे सीजन में दिखाएंगे तेवर

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2022 03:40 PM (IST)

    Criminal Justice Season 3 डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सबसे पॉपुलर शो क्रिमिनल जस्टिस अपने तीसरे सीजन के साथ जल्द वापसी कर रहा है। शो में एडवोकेट माधव मिश् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pankaj Tripathi Web Series Criminal Justice Season 3

    नई दिल्ली, जेएनए। लीगल ड्रामा क्रिमिनल जस्टिस अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। शो में माधव मिश्रा, रजत पदक विजेता, एलएलबी एक और कठिन केस हल करते नजर आ आएंगे। इस सीजन में आप देखेंगे कि कैसे माधव मिश्रा इस  क्रिटिकली अक्लेम्ड शो में एक ट्विस्टेड केस सुझाते नजर आएंगे जिसमें लोकप्रिय चाइल्ड स्टार ज़ारा आहूजा की मौत होती है और उसकी हत्या का मुख्य संदिग्ध - उसका अपना भाई, मुकुल आहूजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शो में पंकज त्रिपाठी लॉयर माधव मिश्रा की भूमिका में दोबारा नजर आएंगे, जो अपनी विट और ह्यूमर के लिए जाना जाता हैं। इनके अवाला इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, देशना दुगड़ और गौरव गेरा भी हैं।  हाल में रिलीज होने वाली इस सीरीज पर बात करते हुए एक्टर पंकज त्रिपाठी ने साझा किया कि कैसे उन्होंने हमेशा अपने और अपने प्रिय किरदार माधव मिश्रा के बीच समानता पाई हैं।

    स्टार ने कहा, “माधव मिश्रा एक आम आदमी हैं इसलिए उनके किरदार के लिए एक उच्च विश्वसनीयता है। उनका व्यवहार, तौर-तरीका, समय की समझ और बॉडी लैंग्वेज सभी उन्हें समझने और रिलेट करने में आसान बनाते हैं। वह सिर्फ एक आम आदमी है जिसे आप मुंबई के एक लोकल व्यक्ति में पा सकते हैं। यही कारण है कि दर्शक उनसे इतना जुड़ा हुआ महसूस करते हैं।”

    अवॉर्ड विनिंग शो क्रिमिनल जस्टिस: अधुरा सच एक्सक्लूसिव रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, क्या माधव मिश्रा अपने क्लाइंट के बारे में अपने संदेह और अवरोधों को दूर कर पाएंगे? जल्द ही दर्शकों को इसका और इससे जुड़े कई और सवालों का जवाब भी मिलने वाला है।

    तो क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3 में जूविनाइल जस्टिस सिस्टम में माधव मिश्रा के नए एडवेंचर्स में उनके साथ शामिल होने के लिए ट्यून इन करें डिज़्नी+ हॉटस्टार,  स्ट्रीमिंग ऑन 26 अगस्त 2022।