Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Criminal Justice Season 3: मुकुल के बारे में नए खुलासे से बुरे फंसे माधव, क्या झूठ के बाद भी कर पाएंगे बचाव?

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 01:24 PM (IST)

    Criminal Justice Season 3 क्रिमिनल जस्टिस के अब तक के एपिसोड सस्पेंस के साथ आगे बढ़ रहे हैं। शो सबसे इंट्रेस्टिंग प्वाइंट पर है जहां मुकुल पर अपनी बहन के कत्ल का इल्जाम है। साथ ही उसे लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

    Hero Image
    Ciminal Justice Adhura Sach Hotstar Originals Web Series

    नई दिल्ली, जेएनएन। Criminal Justice Seson 3 Episode 4: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' स्ट्रीम हो चुका है। अभी तक शो के तीन एपिसोड दिखाए जा चुके हैं, जो कि फैंस के बीच जबरदस्त हिट हैं। अब इंतजार है तो चौथे एपिसोड का, जिसके लिए व्यूवर्स को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस शो का अगला एपिसोड शुक्रवार 9 सितंबर को स्ट्रीम होगा। शो में मिर्जापुर वेब सीरीज फेम पंकज त्रिपाठी तेज तर्राक वकील माधव मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, जिसके पास मुकुल आहूजा का केस आया है। मुकुल पर उसकी सौतेली बहन जारा (देशना दुगड) के मर्डर का इल्जाम है। धीमी गति से आगे बढ़ती इस शो की कहानी ने सस्पेंस के जरिये ऑडिशन का मनोरंजन बनाए रखा है। लेकिन दर्शक अब यह जानना चाहते हैं कि आगे क्या होने वाला है। क्या वाकई में मुकुल ने अपनी बहन को मारा है या उसकी मौत सिर्फ एक इत्तेफाक है? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में जुड़े नए किरदार

    क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच के पहले दो सीजन को रोहन सिप्पी ने ही डायरेक्ट किया था। दोनों ही सीजन जबरदस्त हिट रहे। सीजन 3 भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो की लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स अधूरा सच की पूरी कहानी को 8-9 एपिसोड में पूरा करेंगे। कहानी के अनुसार शो में कुछ नए किरदार जोड़े गए हैं। पूरब कोहली को नीरज, स्वास्तिका मुखर्जी को अवंतिका के किरदार में दिखाया गया है। इसके अलावा आदित्य गुप्ता मुकुल का रोल प्ले कर रहे हैं। शो में गौरव गेरा और श्वेता प्रसाद बसु भी शामिल हैं। इसमें मुकुल आहूजा का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहींं, जारा के माता-पिता के किरदार में दिखाए गए पूरब कोहली और स्वास्तिका मुखर्जी को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pankaj Tripathi (@pankajtripathi)

    मर्डर-सस्पेंस है सीरीज की थीम

    क्रिमिनल 3 की थीम मर्डर-सस्पेंस आधारित है। अभी तक के एपिसोड में दिखाया गया है कि माधव मिश्रा के पास चाइल्ड आर्टिस्ट जारा के मर्डर का केस आया है। कत्ल का इल्जाम उसके सौतेले भाई मुकुल पर है, जो कि असल में उससे नफरत करता है। मुकुल ड्रग्स करता है, शराब पीता और जारा की कामयाबी से जलता है। लेकिन, जारा के कत्ल में वह मुकुल खुद को निर्दोष बताता है।मुकुल के बारे में नए खुलासे होने की वजह से माधव के लिए उसे बचा पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लेकिन क्या वह केस जीत पाएगा या मुकुल और जारा को लेकर कोई और जानकारी केस और उलझा देगी? आने वाले एपिसोड्स में इसका खुलासा होगा। 

    यह भी पढ़ें: Lootere Teaser: समुद्री लुटेरों पर आधारित हंसल मेहता की वेब सीरीज लुटेरे का ट्रेलर रिलीज