Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazel Keech: सलमान खान की हीरोइन ने डोनेट किए अपने बाल, वजह जानकर पति युवराज सिंह को होगा गर्व

    Updated: Sat, 14 Oct 2023 12:51 PM (IST)

    सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वालीं एक्ट्रेस हेजल कीच सुर्खियों में हैं। लोग उन्हें युवराज सिंह की पत्नी के तौर पर भी जानते हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले एक बेटे को जन्म दिया। लाइमलाइट से दूर रहने वालीं हेजल इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने एक ऐसे नेक काम का फैसला लिया है जिससे उनके बेटे को उन पर गर्व हो।

    Hero Image
    File Photo of Hazel Keech. Photo Credit: Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की फ्रेंड का रोल करने वालीं हेजल कीच एक बड़ी और नेक फैसले की वजह से सुर्खियों में हैं। हेजल क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हैं। इस साल अगस्त में वह दूसरी बार मां बनीं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया , जिसका नाम ऑरा रखा। दो बच्चों की मां हेजल ने हाल ही में एक ऐसा काम किया, जिससे वह फैंस का दिल जीत रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेजल ने किया ये पोस्ट

    हेजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई हेयरस्टाइल की फोटो शेयर की। उन्होंने कुछ पिक्चर्स शेयर करते हुए खुलासा किया कि ज्यादा बाल झड़ने की वजह से उन्होंने अपने बाल कटवा दिए। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक नोट में बताया, 'मैंने हमेशा देखा है कि नई मांएं अपने बाल कटवा लेती है। मुझे डिलीवरी के बाद बालों के झड़ने के बारे में पता चला, जब आप नन्हें मेहमान के साथ ए़डजस्ट कर रहे होते हैं, तो चीजें ऐसी होती हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

    उन्होंने कहा, 'जब मैंने अपने बाल फिर से छोटे किए, तो मैंने फैसला किया कि मैं कैंसर के इलाज से गुजर रहे लोगों के लिए, विग ,बनाने के लिए, अपने बालों को डोनेट करूंगी। मेरे पति ने बताया था कि इस बीमारी में होने वाली कीमोथेरेपी के दौरान वह अपने सारे बाल, आंखों की पलकें और भौहें झड़ते देखते थे तो उनको कैसा महसूस होता था।'

    हेजल ने शेयर किया वीडियो

    हेजल ने सैलून से अपना वीडियो शेयर किया, जब वह बाल कटवा रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने उस संस्था का भी नाम बताया, जिसे उन्होंने बाल डोनेट किए हैं। उन्होंने बताया, 'मैं इस समय यूके में हूं और अपने बाल द लिटिल प्रिंसेस ट्रस्ट को डोनेट किया है। वह कीमोथेरेपी के कारण बाल झड़ने की समयस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए उन डोनेटेड हेयर्स को विग में बदल देता है। मैं इस चैरिटी को आपको शेयर करना चाहती थी क्योंकि जब मैंने पहली बार अपने बाल छोटे कराए तो मुझे इसके बारे में पता नहीं था। कल्पना कीजिए कि हम सैलून में जो लंबे, सुंदर बाल दिखते हैं, उनका उपयोग वास्तव में किसी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।'