Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew Twitter Review: शैतान से ब्रेक लेकर करीना की Crew के लिए जेब ढीली करना होगा फायदेमंद? दर्शकों का फैसला

    Kareena Kapoor Khan एक बार फिर से गर्ल गैंग के साथ फिल्मी पर्दे पर लौटी हैं। तब्बू-करीना और कृति सेनन स्टारर फिल्म ने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। हाइस्ट कॉमेडी फिल्म को समीक्षकों ने तो मिली जुली प्रतिकिया दी है लेकिन दर्शकों ने अपना फैसला सुनाते हुए बताया है कि शैतान छोड़कर करीना की क्रू देखना आपके वीकेंड को मस्त बनाएगा या सुस्त।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 29 Mar 2024 01:16 PM (IST)
    Hero Image
    दर्शकों ने करीना कपूर खान-तब्बू की क्रू पर सुनाया अपना फैसला / फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीना कपूर खान-तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म Crew की एक लंबे समय के इंतजार के बाद फाइनली थिएटर में लैंडिंग हो चुकी है। हाइस्ट कॉमेडी ड्रामा फिल्म के लिए पहली बार हिंदी सिनेमा की ये तीन टॉप अभिनेत्रियां साथ आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर और रिया कपूर 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एक बार फिर से वुमन ओरिएंटेड फिल्म 'क्रू' के लिए साथ आए। राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर्स से लेकर ट्रेलर तक को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

    समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया पाने वाली इस फिल्म पर दर्शकों ने भी अपना फैसला सुनाया है। क्या क्रू के लिए शैतान के शो छोड़ना वाजिब है, जानिए दर्शकों का इस पर क्या है कहना।

    दर्शकों को कैसी लग रही है करीना-तब्बू की कॉमेडी क्रू

    करीना कपूर-तब्बू और कृति की इस फिल्म का बज शुरुआत से ही काफी अच्छा था। यही वजह थी कि फिल्म के फर्स्ट दे फर्स्ट शो की टिकट धड़ाधड़ बिकी और रिलीज से पहले ही मूवी ने करीबन 2 करोड़ से ज्यादा एडवांस बुकिंग में कमा लिए थे।

    यह भी पढ़ें: Crew Review: उड़ान भरने के बाद क्रैश हो जाती है करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन की क्रू

    29 मार्च को अब जब ये फिल्म दर्शकों के हवाले हो चुकी है, तो उन्होंने भी इस पर अपना फैसला सुना दिया है। करीना कपूर खान-तब्बू और कृति की फिल्म को दर्शकों से भी मिला-जुला रिव्यू मिल रहा है।

    थिएटर से फिल्म देखकर निकले एक यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला पार्ट अच्छा है, लेकिन सेकंड हाफ बेवकूफी भरा है। अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद, कई महत्वपूर्ण सीन्स में अभिनेत्रियों ने ओवरएक्टिंग की है। बेस्ट होगा कि इस मूवी को आप इग्नोर करो बहुत ही ऑर्डिनरी है"।

    फिल्म देख पेट में मचने लगेगी गुदगुदी- यूजर्स

    एक दूसरे यूजर ने लिखा, "प्री-इंटरवल में करीना और तब्बू का काम बहुत ही शानदार है। दिलजीत और कृति ने भी अच्छा काम किया है। हर मिनट पर सितारों ने ऐसी कॉमेडी की है,जिसे देखकर आपके पेट में गुदगुदी मचने लगेगी"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "क्रू काफी जगह पर बहुत ही मजेदार है। इस फिल्म की कहानी वीक है, लेकिन कास्ट ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी गुदगुदाया है"।

    अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने क्रू देखी, बहुत ही अच्छी क्राइम कॉमेडी फिल्म एक लंबे समय के बाद आई है। तब्बू-कृति और करीना ने बहुत ही शानदार काम किया है"।

    आपको बता दें कि क्रू तीन ऐसी केबिन क्रू की कहानी है, जो एक साल से सैलरी ने मिलने से परेशान सोने का स्मगलिंग करने लगती है। कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ ने फिल्म में कैमियो किया है।

    यह भी पढ़ें: Crew: करीना, कृति और तब्बू की 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएगी गर्दा, 75 से भी ज्यादा देशों में हो रही रिलीज