COVID 19 पॉज़िटिव केस मिलने पर टी-सीरीज़ की ऑफ़िस बिल्डिंग सील, पढ़िए क्या बोले भूषण कुमार
Covid 19 Positive Case in T Series office sealed टी-सीरीज़ की ऑफ़िस बिल्डिंग में एक केयरटेकर को कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद पूरी बिल्डिंग सील कर दी गयी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। कोविड 19 संक्रमण का एक पॉज़िटिव केस निकलने के बाद म्यूज़िक और फ़िल्म निर्माण कम्पनी टी-सीरीज़ की मुंबई स्थित ऑफ़िस बिल्डिंग को सील कर दिया गया। टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि पॉज़िटिव केस निकलने के बाद ज़रूरी मेडिकल सावधानियां बरती जा रही हैं।
टी-सीरीज़ की ऑफ़िस बिल्डिंग में एक केयरटेकर को कोविड 19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पूरी बिल्डिंग सील कर दी गयी है। पीटीआई के अनुसार, भूषण ने अपने स्टेटमेंट में कहा- ''टी-सीरीज़ में सभी कर्मचारी एक परिवार की तरह हैं और हमने इस परिस्थिति में नियमों का पालन करने में बेहद सावधानी बरती है। जिस व्यक्ति को संक्रमण निकला ह, उसकी पूरी देखभाल की जा रही है, वहीं हम सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑफ़िस बिल्डिंग को पूरी तरह सेनिटाइज़ कर रहे हैं।''
भूषण ने आगे कहा कि टी-सीरीज़ में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है और निर्देशों के अनुसार, हम लोग घर से काम कर रहे हैं- ''हमने हमेशा एक-दूसरे की देखभाल की है और इस मुश्किल समय में हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस वैश्विक महामारी से लड़ाई में टी-सीरीज़ का हर एक व्यक्ति विजेता बनकर निकले।''
टी-सीरीज़ के प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ केयरटेकर कम्पनी के अंधेरी स्थित ऑफ़िस में ही काम के बाद रुक जाते थे, जिसे अब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सील कर दिया गया है। इनमें से कुछ प्रवासी लोग हैं, जो लौट नहीं सके। ऑफ़िस बिल्डिंग में उनके लिए कमरे, रसोई और तमाम सुविधाएं हैं। लेकिन, उनमें से एक कोविड 19 संक्रमित हो गया।
प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि दो-तीन लोगों की जांच करवाई गयी है, लेकिन उनकी रिपोर्ट अभी आनी है। इसलिए सुरक्षा कारणों की वजह से बीएमसी ने ऑफ़िस सील कर दिया। वैसे भी कर्मचारियों के लिए ऑफ़िस 15 मार्च से ही बंद है। बता दें कि सोमवार सुबह तक देश में कोविड 19 संक्रमिल मामलों की संख्या 67 हज़ार का आंकड़ा पार कर चुकी थी, जबकि 2200 से अधिक मौतें होने की सूचना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।