Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिएंडर पेस को कोर्ट ने माना घरेलू हिंसा का दोषी, अब देना होगा एक्स गर्लफ्रेंड रिया पिल्लई को इतना मुआवजा

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 26 Feb 2022 08:22 AM (IST)

    Leander Paes guilty of domestic violence रिया पिल्लई ने दावा किया कि इन 8 सालों में लियंडर पेस ने अपने कृत्यों और आचरण से उसका मौखिक भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया है। जिसके कारण वो काफी सालों तक ट्रॉमा में रहीं।

    Hero Image
    Image Source: Leander Paes Fan Page On Social media

    नई दिल्ली, जेएनएन। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई द्वारा अपने पूर्व साथी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के खिलाफ दायर घरेलू हिंसा के मामले को सही पाया है। कोर्ट ने माना कि पेस ने अपनी लिवइन पार्टनर के पर घरेलू हिंसा की थी। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि अगर पेस अपने साझा घर को छोड़ते हैं तो रिया को हर महीने 50 हजार रुपए किराया देना होगा, जोकि लाख रुपये के मासिक रखरखाव से अलग होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोमल सिंह राजपूत ने इस महीने की शुरुआत में आदेश पारित किया था, जिसे बुधवार को उपलब्ध कराया गया। पिल्लई ने 2014 में घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत राहत और सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कहा गया था कि वह आठ साल से पेस के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं।

    रिया पिल्लई ने दावा किया कि इन 8 सालों में लियंडर पेस ने अपने कृत्यों और आचरण से उसका मौखिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया है। जिसके कारण वो काफी सालों तक ट्रॉमा में रहीं। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, 'यह साबित हो गया है कि आरोपी ने अपनी पार्टनर पर घरेलू हिंसा को अंजाम दिया है।'

    हालांकि, पेस को 1 लाख रुपये के मासिक रखरखाव के अलावा 50,000 रुपये का मासिक किराया देने का निर्देश देते हुए, अदालत ने कहा, अगर रिया अपने साझा घर (बांद्रा में) में रहना चाहती हैं, तो वह आर्थिक साहयता की हकदार नहीं होगी। मजिस्ट्रेट ने कहा कि टेनिस में पेस का करियर 'लगभग खत्म' हो गया है, इससे पिल्लई को भरण-पोषण का भुगतान करते हुए उन्हें किराए के घर में रहने का आदेश देना उनके साथ गलत होगा।

    बता दें कि लिएंडर पेस आजकल एक्ट्रेस किम शर्मा को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें सुर्खिआं बटोरती हैं। ये कपल अक्सर शहर में हाथ में हाथ डाले नजर आ जाता है। वहीं रिया, एक्टर संजय दत्त की एक्स वाइफ रह चुकीं हैं। संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया से ही की थी, रिया से तलाक लेने के बाद अब मान्यता उनकी पत्नी हैं और इस जोड़े के दो बच्चे भी हैं।