Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus के डर के बीच WHO डायरेक्टर जनरल ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को दिया ये चैलेंज

    Coronavirus कोरोनावायरस के बढ़ते कहर और डर के बीच डब्ल्यूएचओ ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को एक अवेयरनेस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया है।

    By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 16 Mar 2020 09:30 AM (IST)
    Coronavirus के डर के बीच WHO डायरेक्टर जनरल ने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को दिया ये चैलेंज

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोनावायरस के बढ़ते कहर की वजह से वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। कोरोनावायरस की वजह से कई ईवेंट, अवॉर्ड फंक्शन, इंटरव्यू, शूटिंग शेड्यूल और फिल्म रिलीज कैंसल कर दिए गए हैं। विश्व संगठनों से लेकर सभी देशों की सरकार कोरोना वायरस के लिए कई कदम उठा चुकी हैं। इसी बीच, डब्ल्यूएचओ ने 'सेफ हैंड्स' नाम का एक अवेयरनेस कैंपेन स्टार्ट किया है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने अवेयरनेस फैलाने के लिए एक कैंपेन चलाया है, जिसका नाम है 'सेफ हैंड्स'। इस चैलेंज में वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का एक वीडियो शेयर करना है, जिसमें बताया गया हो कि आखिर हाथ धोने का सही तरीका क्या है। अब डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल Tedros Adhanom Ghebreyesus ने दुनियाभर के कई सेलेब्स को इसके लिए नॉमिनेट किया है।

    इसी क्रम में डायरेक्टर जनरल ने दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को भी इसमें टैग किया है। साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर करने के बाद तीन और लोगों को भी इससे जोड़ने के लिए कहा है। डायरेक्टर जनरल ने ट्विटर पर प्रिंयका और दीपिका को टैग किया है। बता दें कि कोरोना वायरस फैलने के बाद से डब्ल्यूएचओ इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठा चुका है और लगातार इस पर काम कर रहा है।

    बता दें कि पूरी दुनिया में करीब डेढ़ लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और करीब 5600 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। वहीं, भारत की बात करें तो यहां 112 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की इस वजह से मौत भी हो चुकी है। अब भारत में भी कोरोनावायरस को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं और भारत की अभी भी इस वायरस से जंग जारी है।