Coronavirus: 5 मिनट में लिखे गए थे सलमान खान के गाने के लिरिक्स, ये है गाना बनने की कहानी
Coronavirus सलमान खान ने अपने गाने प्यार करोना को लेकर बताया कि इस गाने के लिरिक्स उन्होंने पांच मिनट में ही लिख दिए।
नई दिल्ली, जेएनएन। सलमान खान का कोरोना वायरस पर गाया हुआ गाना प्यार करोना रिलीज हो गया है। सलमान खान ने यह गाना खुद ने ही लिखा है और इसे गाया भी है। साथ ही कई गाने में सलमान खान ने गाने की बीच में रैप भी किया है और अब उनके फैंस को यह गाना पसंद आ रहा है। इस गाने से सलमान खान ने लोगों को जागरूक किया है और कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए हैं।
सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने गाने के बारे में भी बताया। सलमान खान ने बताया कि उन्हें इस गाने के लिरिक्स लिखने में सिर्फ 5 मिनट लगे थे। सलमान ने कहा, 'लंबे समय से प्यार करोना जैसा ट्यून उनके दिमाग में थी। इसलिए उस पर काम करने का फैसला किया है और इस पर करोना वर्ल्ड फिट बैठ गया, जिसके बाद 5 मिनट में ही गाने के लिरिक्स बन गए।' बता दें कि गाने में सिर्फ कोरोना वायरस की ही बात की गई है।
कैसा है गाना
यह सिर्फ ऑडियो सॉन्ग है, जिसमें सलमान खान की आवाज है। गाने को कई म्यूजिक ऐप और म्यूजिक यू-ट्यूब पर भी सुना जा सकता है। गाने में कोरोना के कहर के दौरान अफवाहों से बचने, डॉक्टर्स की बात मानने, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने और घर में ही रहने की सलाह दी है। इस गाने के लिरिक्स सलमान खान और हुसैन दलाल ने लिखे हैं, जबकि गाने के कंपोजर साजिद वाजिद है। अगर व्यू की बात करें तो सलमान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को एक घंटे में ही पांच लाख से ज्यादा व्यू मिल गए हैं।
लॉकडाउन को बताया बिग बॉस
वहीं, सलमान खान ने इंटरव्यू में लॉकडाउन को बिग बॉस से जोड़ा है। सलमान ने कहा कि लॉकडाउन बिग बॉस के घर में रहने जैसा और इसमें अलग चीज ये है कि इसमें कोई भी एलिमिनेट नहीं होना वाला है। इसमें एक के बाद एक कोई घर से बाहर नहीं जाएगा, जो कि इसका सबसे अच्छा हिस्सा है। बता दें कि सलमान खान कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने में काफी एक्टिव हैं, क्योंकि उन्होंने गाना आने से पहले कई वीडियो शेयर किए हैं और लोगों को घर में रहने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।