Move to Jagran APP

CoronaVirus का खौफ बॉलीवुड को पहुंचा रहा हैं नुकसान, इन फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा असर

कई कलाकारों ने कोरोना वायरस के कारण फिल्म के प्रमोशन के दौरान होनेवाले सिटी टूर को भी रद्द कर दिया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 07:18 PM (IST)Updated: Thu, 12 Mar 2020 07:45 PM (IST)
CoronaVirus का खौफ बॉलीवुड को पहुंचा रहा हैं नुकसान, इन फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा असर
CoronaVirus का खौफ बॉलीवुड को पहुंचा रहा हैं नुकसान, इन फिल्मों की कमाई पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म ने अब तक 85 करोड़ से अधिक का व्यापार कर लिया हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई में कोरोना वायरस के डर से कमी आई हैं।

loksabha election banner

यह COVID-19 के प्रकोप को झेलने वाली पहली फिल्म भी है। ट्रेड मगज़ीन सुपर सिनेमा के बॉक्स ऑफिस अनुमानों के अनुसार निर्देशक अहमद खान और फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म की पहले दिन की कमाई 26 से 28 करोड़ के बीच होनी थी। हालांकि कोरोना वायरस के कारण यह कम हुई हैं।

इस बारे में बताते हुए पत्रिका के एडिटर अमूल मोहन कहते है, ‘वीकेंड बेहतर था लेकिन कमाई उम्मीद से कम रही है, देशभर में फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हुआ है।’ ऑरमैक्स मीडिया के सीईओ शैलेश कपूर का कहना हैं कि फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई 21 करोड़ रूपये रहने का अनुमान था। आनेवाली फिल्म सूर्यवंशी का अनुमान 30.8 करोड़ है। हालांकि कोरोना के कारण इसकी कमाई भी प्रभावित हुई हैं।

अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की यह फिल्म पहले दिन 36 करोड़ से अधिक की कमाई का अनुमान था। वह आने वाले महीनों की बड़ी हिंदी फिल्मों की कमाई पर कोरोना के कारण 15-20% प्रभाव पड़ने की बात कहते है और उनके अनुसार होमी अदजानिया और इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की कमाई में भी 25-30% की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।

 

View this post on Instagram

Bachke tu rehna re bachke tu rehna! 4 days to #AngreziMedium. In cinemas 13th March, 2020. @irrfan @KareenaKapoorKhan @deepakdobriyal1 #DineshVijan @homster #DimpleKapadia @ranvirshorey @pankajtripathi @kikusharda @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @penmovies @carnivalmovienetwork

A post shared by Radhika Madan (@radhikamadan) on

इस फिल्म के लिए बुरी खबर यह भी है कि हाल ही में दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया हैं। इसके चलते भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ेगा। दिल्ली के एक्सिबिटर संजय मेहता का मानना है कि कम कमाई में लिए सिर्फ कोरोना वायरस को दोष देना ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘होली के पहले ही बोर्ड की परीक्षाएं हुई हैं। इसके अलावा दिल्ली में हुई हिंसा और विरोध ने भी फिल्म की कमाई को प्रभावित किया है। देर शाम और रात के शो उत्तर प्रदेश में खाली चल रहे हैं।'

कई कलाकारों ने कोरोना वायरस के कारण फिल्म के प्रमोशन के दौरान होनेवाले सिटी टूर को भी रद्द कर दिया हैं। इससे भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ता है क्योंकि फिल्मों के बारे में बज नहीं बन पाने के कारण लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचते।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.