Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Lockdown में कार्तिक आर्यन ने किया ऐसा काम, डॉक्टर बहन ने जताया गर्व

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2020 09:07 PM (IST)

    Kartik Aaryans Sister Proud of him कार्तिक के इस अनोखे इनिशिएटिव की तारीफ़ बॉलीवुड और एकता कपूर ने कार्तिक को कोकी पूछेगा के लिए सराहा है।

    Coronavirus Lockdown में कार्तिक आर्यन ने किया ऐसा काम, डॉक्टर बहन ने जताया गर्व

    नई दिल्ली, जेएनएन। कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस पैनडेमिक को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यू-ट्यूब पर अपना शो शुरू किया है, जिसमें वो कोविड 19 संक्रमण के ऐसे मरीज़ों से बातचीत करते हैं, जो रिकवर हो चुके हैं। साथ ही कोरोना वायरस की जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ़ के साथ इंटरव्यू करके उनके संघर्ष की तस्वीर सामने लाते हैं। कार्तिक के शो का नाम है कोकी पूछेगा। कार्तिक यह इंटरव्यू वर्चुअल माध्यम से कर रहे हैं। कार्तिक की इस कोशिश की उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी ने तारीफ़ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने चैट शो में कार्तिक कोविड 19 संक्रमण से मुक्त हुए दो लोगों के इंटरव्यू ले चुके हैं। मेडिकल की पढ़ाई कर रही कृतिका ने इंस्टाग्राम पर भाई को संबोधितक करते हुए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने एक्टर होने के बावजूद कार्तिक के योगदान को सराहा है।

    कृतिका लिखती हैं- ''प्रिय कोकी, तुमने हमें कितनी बार गौरवान्वित किया है, इसकी अब गिनती भी नहीं रही। कोकी पूछेगा ज़बर्दस्त शुरुआत है। तुमने इसमें कितनी मेहनत कर रहे हो, यह देखकर गर्व होता है। हालांकि, घर पर रहने के बावजूद मेरे लिए तुम्हारे पास वक़्त नहीं है, इससे थोड़ा नाराज़गी है। मगर, तुम्हारे चेहरे की मुस्कान बताती है कि तुम अपने काम को कितना प्यार करते हो। तुम इस लड़ाई की पहली पंक्ति में नहीं हो, फिर भी एक एक्टर होने के नाते जितना सम्भव है तुम कर रहे हो। उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे प्रयास ना सिर्फ़ जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे, बल्कि लोगों को कोरोना के लड़ने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगे।''

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Dear Koki I cannot count the number of times you've made me feel proud of you. Here's one more added to that long list! "KOKI POOCHEGA" what an epic initiative! Love the show and i'm so proud of the thought and hard work you've put into it. It's annoying how you don't have time for me , even though we're home, because you're so busy working all the time🤓 But then that constant smile on your face while you're at it tells me how much you love your work. Makes me happy seeing you occupied day in and day out so you could make good use of your talents at a time like this. Even though you're not at the forefront of this fight, you're doing what you can as an actor. Every bit counts. I hope your efforts not only spread awareness but also inspire people to do their bit against corona.

    A post shared by Kritika Tiwari (@dr.kiki_) on

    सेलेब्स ने की कार्तिक की तारीफ़

    कार्तिक के इस अनोखे इनिशिएटिव की तारीफ़ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी कर चुके हैं। करण जौहर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर से लेकर एकता कपूर ने कार्तिक की इस पहल को सराहा है। 

    पीएम केयर्स फंड को किया दान

    कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रभावित देशवासियों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपीएम केयर्स फंड की शुरुआत की, जिसके लिए कार्तिक ने एक करोड़ रुपये का दान किया था। इसके अलावा जागरूकता फैलाने के मक़सद से कार्तिक ने #CoronaStopKaroNa मोनोलॉग बनाया था। इसके बाद एक रैप के ज़रिए भी उन्होंने कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने में योगदान दिया।