Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus के बीच 36 साल के इस एक्टर का हुआ निधन, शोक में है फिल्म इंडस्ट्री

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Mar 2020 08:44 AM (IST)

    एक्टर ने हाल ही में COVID-19 के प्रकोप के बारे में बात करते हुए एक वीडियो भी शेेयर किया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Coronavirus के बीच 36 साल के इस एक्टर का हुआ निधन, शोक में है फिल्म इंडस्ट्री

    नई दिल्ली, जेएनएन। तमिल अभिनेता और सह त्वचा विशेषज्ञ सेथुरमन का निधन गुरुवार रात चेन्नई में हो गया है। 36 साल के सेथुरमन का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। सेथुरमन के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमें में हैंं। सेथुरमन को साल 2013 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फ्लिक "कन्ना लड्डू थिना आना" के लिए जाना जाता है। एक्टर के निधन की खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता को अपने घर पर 8.45 बजे कार्डियक अरेस्ट हुआ और उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभिनेता सेथुरमन शादीशुदा थे और उनके बच्चे हैंं। आपको बाता दें कि दक्षिण अभिनेता सतीश और अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने सेथुरमन की मौत की खबर की पुष्टि की। सतीश ने ट्वीट कर कहा, 'अभिनेता सेथुरमन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ, जो कुछ घंटे पहले कार्डियक अरेस्ट के कारण गुजर गए। उन्होंने अभिनेता के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

    तमिल अभिनेता सेथुरमन ने हाल ही में COVID-19 के वैश्विक प्रकोप के बारे में बात करते हुए एक वीडियो भी साझा किया था। "कन्ना लड्डू थिन्ना आना" की सफलता के बाद, सेतुरामन ने तीन और तमिल फिल्मों में अभिनय किया, जिनके नाम हैं "वलीबा राजा" (2016), "सक्का पोडु पोडु राजा" (2017), और "50/50" (2019)।