Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Lockdown: ऋतिक रोशन को लगता है, उनके डैड से कोरोना भी डर जाएगा, देखें वीडियो

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 07:29 PM (IST)

    Coronavirus Lockdown ऋतिक रोशन परिवार के साथ सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी एक्स वाइफ़ सुज़ैन रोशन भी ऋतिक के जुहू स्थित घर पर आ गयी हैं।

    Coronavirus Lockdown: ऋतिक रोशन को लगता है, उनके डैड से कोरोना भी डर जाएगा, देखें वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रसार को काबू में करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। लोगों को जब तक ज़रूरी ना हो, घरों से ना निकलने की हिदायत दी गयी है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी लॉकडाउन को फॉलो करते हुए घरों में बंद हैं। हालांकि सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैंस के साथ संवाद कायम कर रहे हैं। ऋतिक रोशन भी ऐसे सेलेब्रिटी हैं जो सोशल मीडिया के ज़रिए लगातार कोरोना के ख़िलाफ़ लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऋतिक ने अब अपने डैड राकेश रोशन का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ एक दिलचस्प मैसेज भी लिखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में राकेश रोशन अपने घर के जिम में हैवी वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं। रितिक ने इसके साथ लिखा है- यह मेरे डैड हैं। कभी हारते नहीं। ऐसे वक़्त में हमें इसी तरह का समर्पण और लगन की ज़रूरत है। इसके साथ ऋतिक ने बताया कि वो इस साल 71 साल के हो जाएंगे और दिन में 2 घंटे वर्कआउट करते हैं। पिछले साल ही वो कैंसर को हरा चुके हैं। मुझे लगता है कि वायरस को उनसे डरना चाहिए। बहुत डरना चाहिए।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    . Damn ! That’s My Dad. . N.E.V.E.R. G.I.V.E.S. U.P. . This is the kind of Resolve and Determination we all need to have to fight in times like these! . . Ps: He’l be 71 this year and works out 2 hours a day. O and he just survived cancer last year. I think the virus should be afraid of him . Very very afraid . . @rakesh_roshan9 . #nevergiveup #stayhome #stayfit #legday #lockdownworkout #dad #nevertooold #foreveryoung #

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

    ऋतिक रोशन परिवार के साथ सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। लॉकडाउन के दौरान उनकी एक्स वाइफ़ सुज़ैन रोशन भी ऋतिक के जुहू स्थित घर पर आ गयी हैं, ताकि बच्चों के साथ अधिक से अधिक वक़्त गुज़ार सकें। कोरोना वायरस से लड़ाई में लगातार मोटिवेट कर रहे ऋतिक ने ट्विटर पर एक कोविड 19 पॉज़िटिव पेशेंट का अनुभव भी शेयर किया है, जिसमें उसने अपने ठीक होने की पूरी कहानी बयां की है। ऋतिक ने इसके साथ लिखा- कोविड 19 पेशेंट ऋषि गिरिधर ने कोरोना वायरस के संक्रमण और ठीक होने का अपना अनुभव लिखा है। मुबंई के कस्तूरबा अस्पताल में उनका इलाज हुआ। मिथ तोड़ने के लिए यह अहम है। अफ़वाहों से दूर रहें। 

    ऋतिक के करियर की बात करें तो पिछले साल उनकी दो फ़िल्में वॉर और सुपर 30 रिलीज़ हुई थीं। दोनों ही कामयाब रहीं। वॉर बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था।