Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड 19 की चपेट में आईं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, कहा- 'ओमिक्रॉन मेरे इम्यून सिस्टम में घुस गया है'

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 12:26 PM (IST)

    कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा पूरे देश में फैल गया है। हर रोज लाखों की संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब तक आम से लेकर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान- तस्वीर : Instagram: suzkr

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा पूरे देश में फैल गया है। हर रोज लाखों की संख्या में लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब तक आम से लेकर खास तक, कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। अब इस कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान का नाम भी जुड़ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सुजैन खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए दी है। सुजैन खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सुजैन खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

    सुजैन खान की यह तस्वीर उनके वर्क आउट के समय की है। जिसमें वह जिम कॉस्टयूम में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुजैन खान ने एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने खुद के कोरोना वायरस से संक्रित होने के बारे में बताया है। सुजैन खान ने पोस्ट में लिखा, '2 साल तक कोरोना वायरस को चकमा देने के बाद तीसरे साल 2022 में आखिरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट मेरे इम्यून सिस्टम में घुस गया है। मैं कल रात कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। प्लीज सुरक्षित रहें और पूरी तरह से अपना ख्याल रखें। यह बहुत संक्रामक है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

    सोशल मीडिया पर सुजैन खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि 10 जनवरी को ऋतिक रोशन ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया था। इस मौके पर एक्स वाइफ सुजैन खान ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की मुबारकबाद दी और उन्हें एक अच्छा पिता बताया था।

    सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें ऋतिक रोशन अपने दोनों बेटे के साथ खुशनुमा पल बिताते नजर आ रहे थे। वीडियो में ऋतिक अपने दोनों बेटे के साथ मस्ती करते दिख रहे थे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सुजैन ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे ऋतिक...तुम एक कमाल के पिता है। रे एन रिज बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें आपके जैसा पिता मिला।' उन्होंने आगे लिखा, 'भगवान आपकी सभी सपने और इच्छाओं को आज ही पूरा कर दें और हमेश खुश रहो।'