Coronavirus Effect: एयरपोर्ट लुक, फिटनेस लुक, जिम लुक और न्यू लुक की छुट्टी, फोटोग्राफर्स ने बंद किये कैमरे
Coronavirus Effect सीरियल्स और फ़िल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। अब फोटोग्राफर्स ने भी छुट्टी को घोषणा कर दी है। ऐसे में आपको सेलेब्स की फोटो देखने में दिक्कत होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Coronavirus Effect: चीन और यूरोपिय देशों के बाद भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) पैर पसारने लगा है। भारत में अब तक 110 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं, दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसका असर बॉलीवुड की नगरी मुंबई पर भी पड़ा है। फ़िल्मों की रिलीज़ टाल दी गई है। सीरियल्स और फ़िल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। अब फोटोग्राफर्स ने भी छुट्टी को घोषणा कर दी है।
फ़िल्मी सितारों की फोटो और नए लुक को अपने कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर्स ने भी कोरोना वायरस की वज़ह से काम रोक दिया है। फोटोग्राफर विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ' हमने निर्णय लिया है कि जब तक वायरस कंट्रोल में नहीं आता है, तब तक कैमरा ऑफ रहेगा। इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ, चाहे कुछ भी हुआ हो। हम कभी भी नहीं रुके। हालांकि, इसे अधिक गंभीरता से लिया जाना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस हम सभी के लिए बड़ा खतरा है। हमारी टीम में अब अपनी फैमिली के साथ समय बिताएगी।'
इसे भी पढ़ें- मिर्ज़ापुर' और 'रंगबाज़' की कतार में खड़ी 'भौकाल', इन पांच वजहों से देख सकते हैं आप
फोटोग्राफर्स के अलावा एक्टर्स और संगठन भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं। हाल ही में, कई फ़िल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रड्यूसर्स असोसिएशन और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया समेत कई संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में 31 मार्च तक देश में टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग नहीं होगी।
View this post on Instagram
वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी फैंस से मिलने से मना कर दिया है। उन्होंने रविवार को अपने घर के बाहर जमा होने वाले फैंस को ना आने की अपील की। उन्होंने कई सालों से चले आ रहे संडे दर्शन को रद्द कर दिया गया। कोरोना की वजह से अमिताभ बच्चन ने यह फैसला लिया।
(Photo Credit- Mid-Day)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।