नई दिल्ली, जेएनएन। हरियााणवी क्वीन सपना चौधरी हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आदि दिन सपना चौधरी की कोई न कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। बता दें कि सपना ने बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी औार पंजाबी फिल्मों तक में काम किया। उनकी फैन फॉलोइंग की बात करों तो वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। ये वीडियो कोरोना वायरल को लेकर हुए जनता कफ्यू का था। इस वीडियो में सपना चौधरी रोती नजर आईं थीं। वहीं अब सपना की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
View this post on Instagram
इस वक्त पूरी दुनिया ईश्वर से बस यही हुआ मांग रही हैं कि वो इस दुनिया को करोनो वायरस के कहर से सबको बचा कर रखे। आम हो या खास हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुआएं मांग रहा है। ऐसे में सपना चौधरी ने भी एक तस्वीर शेयर कर भगवान से शिकायत की है। इस तस्वीर में सपना चौधरी सांई बाबा के पीछे पीले रंग के सूट में खड़ी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की... नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!!'
View this post on Instagram
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बीते रविवार को हुए जनता कफ्यू की शाम 5 बजे सभी ने अपने-अपने घरों की बालकनी और छतों पर आकर ताली, थाली और शंख बजाया था। ऐसे में बॉलीवुड लेकर टीवी के कई कलाकारों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं इसी क्रम में सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह सबाको एक साथ ताली, थाली और शंख बजाते देख रोने लगीं थी। इस वीडियो को शेयर करने के साथ सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, 'बूरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है 🇮🇳 गर्व है हमें एकता और अखंडता पर...।'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप