Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus से संक्रमित हुए 'रेस 3' के निर्माता रमेश तौरानी, कुछ दिन पहले ही लगवाई थी कोरोना वैक्सीन

    कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी रमेश तौरानी ने खुद दी है। साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। रमेश तौरानी ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह घर में क्वारंटीन है

    By Anand KashyapEdited By: Updated: Thu, 25 Mar 2021 02:31 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड फिल्म निर्माता रमेश तौरानी, Instagram : rameshtaurani

    नई दिल्ली, जेएनएन। बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आम से लेकर खास तक, कई लोग कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। कोरोना वायरस बॉलीवुड के कई बड़े सितारों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। अब फिल्म रेस 3 के निर्माता रमेश तौरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी रमेश तौरानी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। रमेश तौरानी ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह घर में क्वारंटीन है और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। रमेश तौरानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है।

    इस पोस्ट में उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया है। रमेश तौरानी ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं जांच में कोविड संक्रमित पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूं और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूं। अगर आपने मुझसे पिछले 2 हफ्तों में मुलाकात की हो तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Ramesh Taurani (@rameshtaurani)

    सोशल मीडिया पर रमेश तौरानी का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि रमेश तौरानी के अलावा बॉलीवुड के और भी कई सितारे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को अभिनेता आमिर खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

    आमिर खान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, 'आमिर खान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर खान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड-19 की जांच करवा लेना चाहिए'। आमिर खान के अलावा अभिनेता रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, अभिनेत्री तारा सुतारिया और सतीश कौशिक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।