Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie: बारिश में खड़े होकर आरती की, नारियल फोड़ा...रजनीकांत की फिल्म रिलीज पर थिएटर्स में जश्न का माहौल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:16 AM (IST)

    रजनीकांत की फिल्म कुली (Coolie) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ क्लैश हुआ। वहीं रजनीकांत के फैंस उनके लिए क्रेजी हो गए हैं। मुंबई में इतनी बारिश के बीच फैंस छाता लेकर थिएटर पहुंचे और फिल्म का आनंद लिया।

    Hero Image
    रजनीकांत के फैंस का कैसा रहा रिएक्शन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ में रजनीकांत की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। हर बार जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है इसी तरह का बुखार दर्शकों के ऊपर देखने को मिलता है। अब कुली की रिलीज के साथ भी वही हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत के फैंस के बीच दिखा मूवी का अलग क्रेज

    लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित फिल्म सुपरस्टार की 171वीं फिल्म है जोकि 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दुनिया भर से, प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को एक बार फिर एक्शन में देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में उमड़ पड़े हैं। वहीं मुंबई में रजनीकांत का क्रेज एक अलग ही लेवल पर पहुंच गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)

    यह भी पढ़ें- Coolie First Review: इस खास शख्स ने सबसे पहले देखी Rajinikanth की फिल्म, बताया- 'पॉवर पैक मास एंटरटेनर'

    पोस्टर के आगे फोड़ा नारियल

    इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में, सुपरस्टार के कई प्रशंसक मुंबई की बारिश में भीगते हुए कुली देखने के लिए थिएटर पहुंचे। भारी बारिश के बीच, महिलाओं का एक समूह आरती की थाली लिए और छाता लगाए थिएटर पहुंचा। उन्होंने वहीं बारिश में रजनीकांत के एक विशाल पोस्टर की पूजा की। इस बीच, कुछ पुरुष बड़े पर्दे पर कुली देखने के लिए अंदर जाने से पहले पोस्टर के आगे नारियल फोड़ते और दूध चढ़ाते हुए दिखाई दिए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Snehkumar Zala (@sneyhzala)

    इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

    एक थिएटर के बाहर का नजारा और भी खुशियों से भरा हुआ था जहां थिएटर के बाहर कई फैंस इकट्ठा थे। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वे नाचते, झंडा लहराते और कुली की रिलीज का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इस तरह एक बार फिर साबित हो गया कि रजनीकांत की किसी भी फिल्म की रिलीज उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।

    कुली एक मायने में और भी खास इसलिए है क्योंकि यह ना सिर्फ दिग्गज अभिनेता की 171वीं फिल्म है, बल्कि इंडस्ट्री में रजनीकांत के 50 साल पूरे होने का भी प्रतीक है। उन्होंने के. बालचंदर की तमिल ड्रामा अपूर्व रागंगल से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Coolie Review X: सिनेमाघरों में कूली दमदार या बेकार! जनता जनार्दन ने सुना दिया फैसला