Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kashmir Files: दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर का नाम घसीटने पर विवेक अग्निहोत्री-अनुपम खेर पर भड़के शशि थरूर, कहा- 'यह घिनौना है'

    द कश्मीर फाइल्स को लेकर ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब पता चला कि सिंगापुर में विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसकी वजह बताई गई कि इसमें एकतरफा चीजों को दिखाया गया है।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Vivek Agnihotri Shashi Tharoor Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों के दर्द को अपनी फिल्म 'फिल्म द कश्मीर फाइल्स' के जरिए लोगों के सामने लाने वाले विवेक अग्निहोत्री इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बनें हुए हैं। विवेक की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच रही है। हर दिन इसके बढ़ते आंकड़ों ने हर किसी को हैरान किया। वहीं फिल्म के सभी सितारों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस फिल्म को लेकर कई विवाद भी खूब चर्चा में रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर की इस फिल्म को लेकर राजनीति भी खूब हुई और अभी भी यह सिलसिला थमा नहीं है। इसी बीच अब 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर एक नया विवाद चर्चा में है। 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ट्विटर पर भिड़ गए। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ये पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब पता चला कि सिंगापुर में विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसकी वजह बताई गई कि इसमें 'एकतरफा' चीजों को दिखाया गया है। इसी बात को लेकर बाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया और इस पूरे मामले पर विवेक ने पटलवार करते हुए जवाब दिया। वहीं अब एक्टर अनुपम खेर का भी रिएक्शन आया।

    अनुपम खेर का रिएक्शन चर्चा में

    'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर अनुपम खेर ने शशि थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनंदा पुष्कर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने आगे कहा कि सुनंदा की खातिर ही सही कश्मीरी पंडितों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। अनुपम खेर लिखते हैं, ‘प्रिय शशि थरूर, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार के प्रति आपकी कठोरता बेहद दुखद है। कम से कम सुनंदा के लिए ही सही जो खुद एक कश्मीरी थीं, आपको कश्मीरी पंड़ितों के प्रति थोड़ी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए और द कश्मीर फाइल्स पर प्रतिबंध लाने वाले देश के बारे में विजयी महसूस नहीं करना चाहिए।'

    ऐसे शुरू हुआ पूरा विवाद

    शशि थरूर ने सिंगापुर के चैनल न्यूज एशिया का आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा, 'द कश्मीर फाइल्स' को भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ने प्रमोट किया जबकि सिंगापुर में बैन कर दी गई है।' थरूर ने भी कहा कि इस मामले में उनकी दिवंगत पत्नी को घसीटना अवांछित और निंदनीय है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया कि सिंगापुर में रेग्रेसिव सेंसर है और वहां पहले भी कई फिल्मों को बैन किया गया है। उन्होंने आगे लिखा कि कृपया कश्मीरी हिन्दू नरसंहार का मजाक ना उड़ाएं।