Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल सुरक्षित, घरवालों से हो गया संपर्क; दिल्ली से लौट रहे घर

    लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल से संपर्क हो गया है और वह सुरक्षित हैं और अब अपने घर लौट रहे हैं। सुनील पाल की पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नोट रिचेबल गया। घंटों इंतजार के बाद सुनील की वाइफ बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ घंटों के बाद पुलिस और घरवालों से उनका संपर्क हो गया है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:25 AM (IST)
    Hero Image
    लापता हुए कॉमेडियन सुनील पाल से संपर्क हो गया है (फोटो- सोशल मीडिया)

    एंटरटेंनमेंट डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद मंगलवार को कई घंटे तक लापता रहे। बाद में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पाल से संपर्क न होने के कारण कई घंटे तक रहस्य बना रहा कि आखिर वह कहां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका मोबाइल फोन भी बंद था। इससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गया था। पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उनका पता लगाने में सहायता मांगी थी। उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण कर लिया गया है। पुलिस ने तुरंत हास्य अभिनेता की तलाश शुरू कर दी।

    दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट ले रहे सुनील पाल

    अधिकारी ने कहा कि लापता होने के मामले में नया मोड़ तब आया, जब पाल ने देर शाम स्वयं अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह सुरक्षित हैं। मंगलवार देर रात या बुधवार सुबह तक वह घर लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क किया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारी ने कहा कि हालांकि, पुलिस घर लौटने पर पाल से पूछताछ करेगी। वह अब दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट ले रहे हैं।

    द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में कॉमेडी शो में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और कपिल शर्मा के अलावा सुनील पाल ने भी काफी नाम कमाया है। वह साल 2005 में इस शो के विनर भी बने थे। फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी दीवाने हैं। अक्सर लोगों को हंसाने वाले सुनील की लापता होने की खबर ने अपने चाहनों वालों को परेशान कर दिया था। उनके मिसिंग की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

    पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई थी शिकायत

    सुनील पाल की पत्नी सरिता ने आज जब उनसे संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नोट रिचेबल गया। घंटों इंतजार के बाद सुनील की वाइफ बेहद परेशान होकर सांताक्रुज पुलिस थाने पहुंची। वहां उन्होंने मामले की पूरी जानकारी पुलिस के समक्ष रखी और अपने पति के अचानक से लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई।

    वहीं, सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई थी कि सुनील पाल सच में लापता हुए हैं या यह कोई पब्लिसिटी स्टंट है। दो दिन पहले विक्रांत मेसी ने भी अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हड़कंप मचा दिया था हालांकि बाद में उन्होंने साफ किया कि लोगों को समझने में भूल हुई।

    बता दें कि बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सोढ़ी भी ऐसे ही गायब गए थे, जो करीब महीनेभर में घर लौटे। इन फिल्म और शो में नजर आए सुनील पाल...

    इन फिल्मों में कर चुके हैं काम

    छोटे पर्दे पर स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर सुनील पाल ने बहुत नाम कमाया है। सिर्फ इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी फैंस को गुदगुदाया है। उनकी कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-

    • हम तुम
    • फिर हेरा फेरी
    • अपना सपना मनी मनी
    • बॉम्बे टू गोवा
    • क्रेजी 4
    • किक

    इसके अलावा कई टीवी शो में भी सुनील ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए हैं, जिनमें इस शो के नाम शामिल हैं।

    • द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज
    • द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो
    • कॉमेडी सर्कस
    • कॉमेडी सर्कस का सुपरस्टार