Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Drugs Case: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

    Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Drugs Case भारती सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया हैl दोनों के घर से ड्रग्स मिली हैl दोनों मुंबई में अंधेरी में रहते हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 23 Nov 2020 07:45 AM (IST)
    भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा थाl इसके बाद उनके घर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद की गईl अब मुंबई की एक कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इससे पहले इस जोड़े को गिरफ्तार किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया हैl दोनों के घर से ड्रग्स मिली हैl दोनों मुंबई में अंधेरी में रहते हैंl दोनों ने ड्रेस का सेवन भी किया हैl दोनों को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl एनसीबी को सूचना मिली थी कि भारती सिंह और उनके पति ड्रग्स का सेवन करते है और छापा मारने पर भारती सिंह के घर से 86.5 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गयाl

    एनसीबी ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया, 'भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने ड्रग्स का सेवन करने की बात स्वीकार की हैl' गौरतलब है कि 1000 ग्राम तक का गांजा पकड़े जाने पर छोटी क्वांटिटी माना जाता हैl इसके चलते 6 महीने तक की जेल या ₹10000 जुर्माना हो सकता हैl 20 किलो या उससे ज्यादा का गांजा पकड़े जाने पर 20 साल की जेल हो सकती हैl इसके अलावा 10 वर्ष तक की जेल का भी प्रावधान हैl भारती सिंह कई कॉमेडी शो और रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैl इसके अलावा वह कई शो होस्ट भी कर चुकी हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

    एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स के एंगल को लेकर कार्रवाई कर रहा हैl इसके पहले एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर चुका हैl रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी हैl