Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर ऐसा कुछ कह दिया

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 09:25 AM (IST)

    अनन्या पांडे ने यह भी कहा कि वंशवाद की बातों को लेकर उन्हें दुख भी होता है और वह नहीं चाहती कि उनके साथ इस बात को लेकर कोई ज्यादा बात करेंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने बॉलीवुड में वंशवाद को लेकर ऐसा कुछ कह दिया

    मुंबईl चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगीl इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैl जागरण डॉट कॉम के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें यह फिल्म उनकी प्रतिभा के कारण मिली हैl उनके पिता चंकी पांडे या उनकी मां भावना पांडे के कारण नहीं मिली हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में अनन्या पांडे कहती है कि मुझे एक दिन धर्मा प्रोडक्शन के कास्टिंग टीम से कॉल आयाl उसके बाद मैंने 2 ऑडिशन दिएl पहला ऑडिशन मुझसे इमोशनल और दूसरा एक अलग अंदाज में ऑडिशन करवाया गयाl उसके बाद मुझे इस फिल्म में लिया गया और उसके साथ मेरी ट्रेनिंग शुरू हुईl करीब 1 वर्ष तक फिल्म निर्देशन कर रहे पुनीत मल्होत्रा ने कई चीजों पर मेरी वर्कशॉप ली और जब मैं पूरी तरीके से उसमें अभ्यस्त हो गई तब उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए साइन कियाl मुझे इस बात पर बहुत ही गर्व है कि यह फिल्म मुझे मेरी प्रतिभा के कारण मिली है ना कि मेरे माता-पिता के रिलेशन के कारणl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Can you feel the old school feeeeels?😎 #TheJawaaniSong out today, stay tuned! #SOTY2 @karanjohar @apoorva1972 @tigerjackieshroff @tarasutaria @punitdmalhotra @vishaldadlani @shekharravjiani #KishoreKumar #RDBurman @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    हालांकि इस मौके पर अनन्या पांडे ने यह भी कहा कि वंशवाद की बातों को लेकर उन्हें दुख भी होता है और वह नहीं चाहती कि उनके साथ इस बात को लेकर कोई ज्यादा बात करेंl इस मौके पर अनन्या पांडे ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस फिल्म का भाग होंगी क्योंकि जब पहली बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म आई थी, तब वह मात्र 15 वर्ष की थी और उन्होंने उनके माता-पिता से फिल्म की स्क्रीनिंग पर चलने के लिए जिद की थीl

    गौरतलब है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में अनन्या पांडे के अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैंl