Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Acharya की बढ़ी मुश्किलें, महिला डांसर के 'उत्पीड़न' के मामले में चार्जशीट दायर, पढ़ें पूरी खबर

    Ganesh Acharya harassment Case कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैl दरअसल उनपर एक महिला ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया हैl अब इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी हैl हालांकि गणेश ने मामले को झूठा बताया थाl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    Ganesh Acharya harassment Case: गणेश आचार्य ने मामले को झूठा और आधारहीन बताया थाl

    रुपेशकुमार गुप्ता, नई दिल्लीl Ganesh Acharya harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैंl मुंबई पुलिस ने कई धाराओं के अंतर्गत उनपर केस दर्ज किया थाl इसकी अब चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl मुंबई पुलिस ने गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल की हैl गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न, पीछा करना, परेशान करना जैसे गंभीर आरोप लगे हैंl यह केस 2020 में एक को-डांसर ने फाइल किया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है'

    ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अफसर संदीप शिंदे शिकायत की जांच कर रहे थेl इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'अब कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी गई हैl गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के अंतर्गत चार्जशीट दर्ज की गई हैl'

    गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था

    गणेश आचार्य से मामले पर बातचीत नहीं हो पाई हैl गणेश आचार्य पर एक को-डांसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे उन्होंने इनकार किया थाl उन्होंने कहा था कि यह झूठ और आधारहीन बात हैl हालांकि उनपर एफआईआर दर्ज कर ली गई थीl गणेश आचार्य ने मामले में महिला पर मानहानि का दावा भी ठोका थाl महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा था कि उन्होंने गणेश आचार्य की बात मानने से इनकार कर दिया था और वह उनसे 'फेवर' मांग रहे थे, नहीं देने पर वह उन्हें अपमानित करते थे और उन्हें अश्लील फिल्में दिखाते थेl

    'अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे'

    महिला के अनुसार गणेश आचार्य ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सफलता चाहिए तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे, जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया, तब 6 महीने बाद इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन ने उनकी मेंबरशिप रद्द कर दीl महिला ने आगे कहा, 'जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तब 2020 में गणेश आचार्य ने उन्हें अपमानित किया और उनके असिस्टेंट पर हमला किया।'