Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रांगदा सिंह का गो एयर पर फूटा गुस्सा, एयर होस्टेस पर लगाया बदतमीजी का आरोप

    Chitrangada Singh angry on GoAir एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने गो फर्स्ट एयरलाइन को ट्रोल किया हैl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने बताया है कि एयर होस्टेस बहुत ही बदतमीज है जिनसे उन्हें नाराजगी हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    Chitrangada Singh angry on GoAir: चित्रांगदा सिंह ने गो फर्स्ट एयरलाइन को ट्रोल किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Chitrangada Singh angry on GoAir: चित्रांगदा सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि गो फर्स्ट फ्लाइट का हैl इसमें उन्होंने एयर होस्टेस को बदतमीज बताया है और उन्हें लताड़ लगाई हैl चित्रांगदा सिंह ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रांगदा सिंह ने एयर होस्टेस को बदतमीज बताया है

    चित्रांगदा सिंह ने लिखा है, 'फ्लाइट 91 गो एयर दिल्ली से मुंबईl इसमें की एयर होस्टेस सबसे बदतमीज हैl इनमें रिंकू सिंह, जैमी, क्रिस्टोफर और मिनल सभी को तमीज सिखाइएl सभी बहुत ज्यादा बदतमीज हैl इन सभी का व्यवहार बहुत बुरा हैl मुझे अपने एयर इंडिया से जुड़े बुरे अनुभव की याद आ गई हैl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood Gunda (@bollywood.gunda)

    चित्रांगदा सिंह ने गो फर्स्ट एयरलाइन को ट्रोल किया है

    चित्रांगदा सिंह ने गो फर्स्ट एयरलाइन को ट्रोल किया हैl उन्होंने एक वीडियो शेयर किया हैl इसके साथ उन्होंने बताया है कि एयर होस्टेस बहुत ही बदतमीज है, जिनसे उन्हें नाराजगी हैl चित्रांगदा सिंह ने अपना फोन एयर होस्टेस की ओर कर वीडियो रिकॉर्ड करते हुए यह बातें लिखी हैंl चित्रांगदा सिंह ने यह भी लिखा है, 'यह हादसा मेरे साथ नहीं हुआ है लेकिन जो व्यक्ति मेरे बगल में बैठा था, उसके साथ हुआl उसके साथ बहुत ही दुर्व्यवहार किया जा रहा था जबकि वह बहुत ही अच्छा भी भाषा में बात कर रहा थाl कर्मचारियों को इतना घमंड अच्छा नहीं लगताl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Chitrangda Singh (@chitrangda)

    आर्य बब्बर ने भी उनके साथ बदतमीजी की बात बताई थी

    आर्य बब्बर ने भी एक वीडियो शेयर कर उनके साथ बदतमीजी की बात बताई थीl उन्होंने यह वीडियो गो फर्स्ट फ्लाइट से ही बनाया थाl इसमें उनकी और पायलट के बीच बहस हो गई थीl चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें से डेब्यू किया थाl इस फिल्म में अलावा उन्होंने ये साली जिंदगी और देसी बॉयज जैसी फिल्मों में काम किया हैl वह हाल ही में बॉब बिश्वास में नजर आई है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl