Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhath Song: माही श्रीवास्तव -ज्योति शर्मा का नया गीत 'छठी मईया मांगेले ललनवा' रिलीज, गाने ने मचाया धमाल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 03:30 PM (IST)

    Latest Chhath Song 28 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। भोजपुरी इंडस्ट्री में इसके एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में माही श्री ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chhath Song, Mahi Srivastava, Jyoti Sharma, Chhathi Maiya Mangele Lalnawa

    नई दिल्ली, जेएनएन। छठ महापर्व को शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं।  भोजपुरी छठ गीत के बिना इस त्यौहार का मजा अधूरा है। दीपावली के साथ ही छठ व्रत करने वाले अपने घरों को जाने की तैयारी कर रहे हैं। आस्था के इस महापर्व की उमंग लोगों में छा गई है। ऐसे में ज्योति शर्मा अपना नया गाना 'छठी मईया मांगेले ललनवा' लेकर आईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ ज्योति शर्मा का नया छठ गीत

    बिहार, यूपी के लोग इस आस्था के महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं। इस आस्था के महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होनी है। ऐसे में छठ पर्व से पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक छठ गीत सामने आ रहे हैं। इसी क्रम अब भोजपुरी सिंगर ज्योति शर्मा का नया सॉन्ग 'छठी मईया मांगेले ललनवा' रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग में भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक अलग ही रूप और रंग देखने को मिल रहा है, जिसमें वे छठ मईया का व्रत करती हुई नजर आ रही हैं।  

    लोग हो रहे इमोशनल

    सॉन्ग की शुरुआत में माही श्रीवास्तव रास्ते पर चली जा रही है। पीछे से आ रही कुछ महिलाएं उनसे पूछती है तो वो बताती है कि मेरे कोई बच्चा नहीं है, इसमें मेरा क्या दोष है। फिर महिलाएं उन्हें छठ व्रत करने की सलाह देती है जिसके बाद वे छठ व्रत की तैयारियां करती हुई गाती हैं कि छठी मईया मांगेले ललनवा बांझन अचरा पसार झार-झार बाहेला नैनवा वाचल असरा तोहार।

    कुछ घंटों में मिले इतने लाइक्स

    इस गाने में माही के हर एक एक्सप्रेशन कमाल के हैं। जो दर्शकों को बांधने के लिए काफी है। सोशल मीडिया पर शेयर इस गीत को अब तक 32k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों का कहना है कि या छठ गीत उन्हें इमोशनल कर रहा है। इसे सुनने वालों की आंखों में आंसू आ रहे हैं।

    वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'छठी मईया मांगेले ललनवा' सांग को कुंज बिहारी ने लिखा है। वही इसका म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है। वही इसके निर्देशक रवि पंडित है और इसकी मिक्स व मास्टर आर्यन ने किया है। 

    यह भी पढ़ें

    Diwali 2022: बॉलीवुड की बेटियों ने बढ़ायी दिवाली पार्टियों की रौनक, नीसा देवगन का बदला रूप देख हैरान हुए फैंस