Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapaak Posters Release: दीपिका का लुक बेहद ताकतवर, दिखती है एसिड अटैक पीड़िताओं की जिंदगी की झलक

    Chhapaak Posters Release दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म छपाक के कई नए पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें दीपिका का लुक बेहद ताकतवर है।

    By Vineet SharanEdited By: Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:23 PM (IST)
    Chhapaak Posters Release: दीपिका का लुक बेहद ताकतवर, दिखती है एसिड अटैक पीड़िताओं की जिंदगी की झलक

    नई दिल्ली, जेएनएन। Chhapaak Posters Release: दीपिका पादुकोण ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म छपाक के कई नए पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें दीपिका का लुक बेहद ताकतवर है और एसिड अटैक पीड़िताओं की जिंदगी का दर्द बयां कर रहा है। एक पोस्टर में दीपिका पादुकोण अपना चेहरा सफेद दुपट्टे से ढंके हैं और उनकी आंखों में छिपा दर्द उन पर हुए जुल्म की पूरी कहानी कह देता है। दो दूसरे पोस्टर में वह खुले आसमान को निहार रही हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। दूसरी तस्वीर में उनकी आंखों में गजब की चमक नजर आती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दोपहर को आया है ट्रेलर

    बता दें कि आज दोपहर को ही छपाक का ट्रेलर आया है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर छपाक का ट्रेलर टॉप ट्रेंड में था। वहीं दीपिका के रोल और एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड सर्वाइवर की असली जिंदगी पर आधारित है। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने लक्ष्मी अग्रवाल के उसी दर्द और लड़ाई को पर्दे पर पिरोया है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी। कहानी में इतना दर्द है कि आज ट्रेलर रिलीज के दौरान दीपिका पादुकोण रो पड़ीं। 2 मिनट 19 सेकेंड का ये ट्रेलर आपको भावुक कर देता है। आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दीपिका की एक्टिंग, लुक, डायलॉग और एसिड सर्वाइवर वाली कहनी आपको अंदर से हिला देगी। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Rarely do you come across a story where you do not need an entire narration to decide if you want to be a part of a film or not.What is even more rare is to not be able to articulate and put into words what you feel for the film and it’s journey... Chhapaak is all of that and more for me... Presenting the poster of #Chhapaak #AbLadnaHai @meghnagulzar @vikrantmassey87 @_kaproductions @foxstarhindi @mrigafilms

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    सोशल मीडिया पर खूब हो रही तारीफ

    ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा है कि फिल्म छपाक दीपिका पादुकोण के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म हो सकती है। एक यूजर ने लिखा, क्या कमाल ट्रेलर है छपाक का, रौंगटे आ गए, सच में दीपिका के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस, मुबारक हो मेघना गुलज़ार राज़ी के बाद एक और विक्टरी के लिए।