थिएटर में Chhaava देखने गए बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, Vicky Kaushal ने शेयर किया Viral Video
विक्की कौशल अपने करियर में चैलेंज लेने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते हैं। बीते दिनों वैलेंटाइन डे के मौके पर ही उनकी फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसने तीन दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब हाल ही में विक्की ने अपने एक छोटे से फैन का वीडियो शेयर किया है जो छावा देखते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक फिल्म छावा इस वक्त सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई कर रही है। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी महारानी येसूबाई का किरदार अदा किया है।
इस फिल्म को थिएटर में कितना प्यार मिल रहा है, इस बात का अंदाजा आप इससे ही लगा सकते हैं कि इंडिया में महज तीन दिनों में मूवी ने 121.43 करोड़ का बॉक्स ऑफिस (Chhaava Box Office) पर बिजनेस कर लिया है। छावा की एंडिंग देखकर तो लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका नन्हा सा एक फैन सीट से खड़े होकर खूब रो रहा है।
विक्की कौशल ने कहा-काश गले लगा सकता
छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार अदा करने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने खुद थिएटर से वायरल हो रहे इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में येलो शर्ट पहने उनका एक लिटिल फैन छावा की चलती स्क्रीनिंग में अपनी सीट से खड़ा होकर आंखों में आंसू लिए छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके पुत्र और मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज का नाम चैंट कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Dialogues: 'फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की...', 'छावा' के इन 10 धांसू डायलॉग्स से गूंजा थिएटर
इस वीडियो को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "हमारी सबसे बड़ी कमाई। मुझे तुम पर बहुत गर्व है बेटा... काश मैं तुम्हें एक हग दे सकता। आपके प्यार और इमोशन के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। हम तहे दिल से चाहते थे कि शंभू राजे की कहानी घर-घर तक पहुंचे। ऐसा हो रहा ये देखना ही हमारी सबसे बड़ी जीत है"।
विक्की कौशल के साथ-साथ भावुक हुए ये सितारे
छावा की स्क्रीनिंग के बीच में को थिएटर में संभाजी महाराज के सम्मान में इस तरह खड़े होकर रोते देखकर सिर्फ विक्की का ही नहीं, बल्कि आयुष्मान खुराना, हुमा कुरैशी, सहित कई फैंस का दिल पसीज गया है। कई फैंस भी इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "‘देश धर्म पर मिटने वाला, शेर शिवा का छावा था। महा पराक्रमी परम प्रतापी, एक ही शंभू राजा था"।

Photo Credit- Youtube
दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं सच में फिल्म के कुछ सीन नहीं देख सका, मुझे बहुत ही रोना आ रहा था"। एक और अन्य यूजर ने प्यार लुटाते हुए लिखा, "इस फिल्म का मिशन अलग-अलग एज गैप के लोगों तक हमारे किंग की कहानी पहुंचाना था, जो बहुत ही अच्छे से विक्की कौशल और लक्ष्मण उतेरकर ने डिलीवर किया है"।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।