Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chengiz Hindi Release Date: साउथ के बाद बंगाली सिनेमा की हिंदी पट्टी में दस्तक, रिलीज होगी जीत की 'चेंगिज'

    Chengiz Hindi Release Date चेंगिज का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है जबकि कहानी नीरज पांडे के साथ मिलकर लिखी है। फिल्म में रोहित रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह पहली बंगाली फिल्म है जो हिंदी में भी रिलीज होगी।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 21 Mar 2023 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    Chengiz Bengali Superstar Jeet First Film To Release in Hindi. Photo- Film Team

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले कुछ सालों में दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की है। नतीजतन, अब तकरीबन हर मेगा बजट और स्टारकास्ट वाली तमिल, तेलुगु, मलयालम या कन्नड़ फिल्म हिंदी भाषा में भी साथ-साथ रिलीज की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी शुरुआत राजामौली की बाहुबली- द बिगिनिंग से हो गयी थी, जिसे करण जौहर हिंदी बेल्ट में लेकर आये थे। इसके बाद फरहान अख्तर ने कन्नड़ फिल्म केजीएफ को हिंदी में प्रस्तुत किया था। पिछले साल इस ट्रेंड में उछाल आया और कई साउथ फिल्में मूल भाषा के साथ हिंदी में भी सिनेमाघरों में उतारी गयीं। 2023 में भी सिलसिला जारी है। मगर, अब इस ट्रेंड को बंगाली सिनेमा भी ज्वाइन कर रहा है और फिल्मों को हिंदी में रिलीज किया जा रहा है।

    हिंदी में रिलीज होने वाली पहली बंगाली फिल्म

    बंगाली सिनेमा के सुपरस्टार जीत की फिल्म चेंगिज इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए हिंदी में भी सिनेमाघरों में उतारी जाएगी। एए फिल्म्स और जीट्ज फिल्मवर्क्स इस हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्म को हिंदी पट्टी में प्रस्तुत कर रहे हैं। चेंगिज में जीत के साथ शताफ फिगर, सुष्मिता चटर्जी, रोहित बोस रॉय भी अहम किरदारों में हैं। जीत ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jeet (@jeet30)

    चेंगिज पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी  70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कोलकाता में अंडरवर्ल्ड के जाल को दिखाती है। फिल्म सड़कों पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड किंगपिन 'चेंगिज' की लाइफ की घटनाओं को दिखाती है। गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी निर्मित फिल्म का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है। पटकथा और संवाद भी राजेश के ही हैं। बता दें, फिल्म की कहानी नीरज पांडे के साथ मिलकर राजेश गांगुली ने लिखी है।

    ईद पर भाईजान सलमान खान से भिड़ेंगे जीत

    चेंगिज 21 अप्रैल 2023 को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। हिंदी बेल्ट में फिल्म को सलमान खान की मेगा रिलीज किसी का भाई किसी की जान से टकराना होगा, जो ईद पर आ रही है। जीत बंगाली सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपना करियर तेलुगु फिल्म चंदू से 2001 में शुरू किया था। इसके बाद वो बंगाली सिनेमा में काम करने लगे और वहीं के होकर रह गये थे। जीत प्रमुख रूप से एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।