Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chehre के साथ लौटेगा लाइव ऑर्केस्ट्रा का सुनहरा दौर, 107 संगीतकारों ने बनाया है टाइटल ट्रैक

    अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे शुरू से ही चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए लाइव ऑर्केस्ट्रा का युग वापस ला दिया है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Fri, 26 Mar 2021 08:22 AM (IST)
    Hero Image
    Chehre will return with golden era of live orchestra. photo source @amitabhbachchan instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' शुरू से ही चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसकी सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए लाइव ऑर्केस्ट्रा का युग वापस ला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लुभावने ट्रैक म्यूजिक को संगीतकार शेखर रवजियानी ने बनाया है। साथ ही दुनिया भर के फेमस लगभग 107 म्यूजिशनों ने प्राग में एक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से इसको रिकॉर्ड किया है।

    फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बात करते हुए बताया कि ‘इस टाइटल ट्रैक को शेखर द्वारा काफी खूबसूरती से बनाया गया है और ये म्यूजिक उदाहरण है, जो पूरी तरह से ‘चेहरे’ के रोमांच और रहस्य को पूरा करता हैं। ‘इस म्यूजिक की हर बात अगल है और हमने इस म्यूजिक को लाइव रिकॉर्ड किया है। ये काफी अद्भुत एक्सपीरियंस है और हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को ये पसंद आ सकता है।’

    इस ट्रैक म्यूजिक के बारे में विशाल कहते हैं कि ‘मैं एक बार फिर प्राग में म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा के साथ हमारे सॉन्ग के लिए काम करने के लिए उत्साहित हूं।’

    hlh

    ‘हमारे पास हमारे फिल्म ‘ओम शांति ओम’के साउंडट्रैक पर काम करने का अनुभव है। ये एक एक शानदार एकसपीरियंस है। लोग चेहरे के टाइटल ट्रैक सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।’

     fgh

    इस फिल्म का निर्देशन महशूर निर्देशक रूमी जाफरी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आनंदी पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी के अलावा अन्नू कपूर, सिद्धानंद कपूर, रघुवीर यादव, क्रिस्टेल डिसूजा जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।