Chehre के साथ लौटेगा लाइव ऑर्केस्ट्रा का सुनहरा दौर, 107 संगीतकारों ने बनाया है टाइटल ट्रैक
अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे शुरू से ही चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए लाइव ऑर्केस्ट्रा का युग वापस ला दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' शुरू से ही चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसकी सोशल मीडिया पर उनके फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म के टाइटल ट्रैक के लिए लाइव ऑर्केस्ट्रा का युग वापस ला दिया है।
इस लुभावने ट्रैक म्यूजिक को संगीतकार शेखर रवजियानी ने बनाया है। साथ ही दुनिया भर के फेमस लगभग 107 म्यूजिशनों ने प्राग में एक सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के माध्यम से इसको रिकॉर्ड किया है।
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बात करते हुए बताया कि ‘इस टाइटल ट्रैक को शेखर द्वारा काफी खूबसूरती से बनाया गया है और ये म्यूजिक उदाहरण है, जो पूरी तरह से ‘चेहरे’ के रोमांच और रहस्य को पूरा करता हैं। ‘इस म्यूजिक की हर बात अगल है और हमने इस म्यूजिक को लाइव रिकॉर्ड किया है। ये काफी अद्भुत एक्सपीरियंस है और हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को ये पसंद आ सकता है।’
Bringing back the golden era of musical live-orchestra at Prague Philharmonic Orchestra. A glimpse of 107 globally renowned musical maestros collaborate to create a breathtaking experience for #Chehre's Title song.@SrBachchan @emraanhashmi @rumyjafry pic.twitter.com/LiBe8S6w8z
— Anand Pandit (@anandpandit63) March 25, 2021
इस ट्रैक म्यूजिक के बारे में विशाल कहते हैं कि ‘मैं एक बार फिर प्राग में म्यूजिक ऑर्केस्ट्रा के साथ हमारे सॉन्ग के लिए काम करने के लिए उत्साहित हूं।’
‘हमारे पास हमारे फिल्म ‘ओम शांति ओम’के साउंडट्रैक पर काम करने का अनुभव है। ये एक एक शानदार एकसपीरियंस है। लोग चेहरे के टाइटल ट्रैक सॉन्ग का बेसब्री से इंतजार रहे हैं।’
इस फिल्म का निर्देशन महशूर निर्देशक रूमी जाफरी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आनंदी पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी के अलावा अन्नू कपूर, सिद्धानंद कपूर, रघुवीर यादव, क्रिस्टेल डिसूजा जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।