Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chehre के प्रोड्यूसर ने रिया चक्रवर्ती को बताया छोटी एक्ट्रेस, बोले- ‘ये इमरान और अमिताभ की फिल्म है तो उन्हें क्यों प्रमोट करूं?’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 03:26 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों से एक है। इस फिल्म के चर्चा में रहने की एक वजह रिया चक्रवर्ती भी हैं। हालांकि रिया फिल्म के प्रमोशन में कहीं भी नज़र नहीं आ रही हैं।

    Hero Image
    Photo credit - Chehre Trailer Yotube Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों से एक है। इस फिल्म के चर्चा में रहने की एक वजह रिया चक्रवर्ती भी हैं। पिछले महीने चब ‘चेहरे’ का ऑफीशियल पोस्टर शेयर किया था तब उस पोस्टर में फिल्म के सारे लीड कलाकार थे पर रिया गायब थीं। इसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में फंसने के बाद रिया को इस फिल्म से निकाल दिया गया है। हालांकि हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उसमें रिया की एक छोटी सी झलक दिखाई जिसके बाद ये तो कन्फर्म हो गया कि एक्ट्रेस अब भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन इसके बावजूद रिया फिल्म के प्रमोशन में कहीं भी नज़र नहीं हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिया ने ख़ुद फिल्म को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर रही हैं और न हीं किसी प्रमोशन में नज़र आ रही हैं। फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी रिया को ज्यादा प्रमोट नहीं कर रहे हैं, ऐसा क्यों है इस बारे में हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एक बयान दिया है। आनंद का कहना है कि रिया एक स्मॉल आर्टिस्ट हैं तो वो उन्हें प्रमोट क्यों करें? इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए आनंद ने कहा, ‘बताइए ये किसकी फिल्म है? ये अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म है। तो मेरा फोकस सिर्फ उन दोनों पर है। उसके बाद बाकी आर्टिस्ट आते हैं। मेरा फोकस बाकी के आर्टिस्ट्स पर नहीं हो सकता। मेरा फोकस सिर्फ लीड एक्टर्स पर होगा इसलिए मैं छोटे आर्टिस्ट्स को प्रमोट नहीं कर सकता। रही रिया की जगह टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा को प्रमोट करने की बात तो क्रिस्टल इस फिल्म में इमरान का लव एंगल है इसलिए हमें उन्हें प्रमोट करना ही होगा’।

    आनंद का मानना है कि रिया को प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करना गलत होगा क्योंकि वो अभी भी अपनी जिंदगी में एक जंग लड़ रही है। प्रोड्यूसर ने कहा, ‘पिछले साल रिया की जिंदगी में बहुत कुछ हुआ है मैं उन्हें और परेशानी नहीं देना चाहता था। मैं अपने प्रोजेक्ट या फायदे के लिए किसी और को मुश्किल में नहीं डाल सकता’।