Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chatrapathi Trailer: प्रभास स्टारर 'छत्रपति' के हिंदी रीमेक का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस साउथ एक्टर का होगा डेब्यू

    Chatrapathi Trailer बॉलीवुड में इस वक्त साउथ की कई फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं। इन रीमेक्स में बॉलीवुड का ही कोई एक्टर लीड रोल में नजर आता है मगर अब कहानी थोड़ा बदल रही है। साउथ की फिल्म के हिंदी रीमेक से श्रीनिवास डेब्यू कर रहे हैं।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 02 May 2023 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    Chatrapathi Trailer Prabhas Rajamouli Film Hindi Remake Marks Srinivas Bellamkonda Debut. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' को हिंदी में रीमेक किया गया है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। इस रीमेक की खास बात यह है कि इस फिल्म से कोई हिंदी एक्टर नहीं, बल्कि साउथ एक्टर श्रीनिवास बेलमकोंडा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्रपति हिंदी में 12 मई को देशभर में रिलीज होगा। पेन स्टूडियोज की फिल्म का ट्रेलर हाइ-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों से भरा हुआ है। श्रीनिवास, तेलुगु के लोकप्रिय कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक ने किया हैं। नुसरत भरूचा फीमेल लीड रोल में हैं। शरद केलकर फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आएंगे। छत्रपति की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी। 

    श्रीनिवास के साथ पहले भी फिल्में कर चुके हैं विनायक

    फिल्म को लेकर श्रीनिवास बेलमकोंडा ने कहा, “छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक खास फिल्म है। वीवी विनायक ने मुझे मेरे तेलुगु डेब्यू में डायरेक्ट किया था और अब वह मेरी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के भी निर्देशक हैं, जो हमारी जोड़ी को स्पेशल बनाता है।”

    एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने कहा- "श्रीनिवास के साथ काम करना बढ़िया अनुभव था। वो स्क्रीन पर काफी नेचुरल नजर आते हैं। यह पैन इंडिया फिल्म लोगों को सीटी बजाने और हूटिंग करने के मजबूर कर देगी।”

    निर्माता डॉ. जयंतीलाल गढ़ा ने कहा, “छत्रपति में ऐसे तमाम तत्व हैं, जो पैन-इंडिया दर्शकों को पसंद आते हैं। ट्रेलर से इस बात की पुष्टि होती है। उम्मीद है दर्शक भी इसे भरपूर प्यार देंगे।”

    इस मौके पर निर्देशक वीवी विनायक ने कहा, “श्रीनिवास बेलमकोंडा आइडियल कमर्शियल हीरो हैं, जो पूरी सहजता के साथ कुछ बेहद जबरदस्त तरीके से हाइ-ऑक्टेन एक्शन और स्टंट करते हैं। स्क्रीन पर उनकी यह सहजता नजर आती है।''

    30 साल के श्रीनिवास बेलमकोंडा तेलुगु निर्माता सुरेश बेलमकोंडा के बेटे हैं। 2014 में अल्लुडु सीनू से श्रीनिवास ने एक्टिंग की पारी शुरू की थी। छत्रपति उनकी दसवीं फिल्म है।

    कब आयी थी तेलुगु छत्रपति?

    तेलुगु फिल्म छत्रपति 2005 में रिलीज हुई थी। एसएस राजामौली की यह चौथी फिल्म थी। प्रभास के साथ श्रिया सरन ने लीड रोल निभाया था। कहानी दो सौतेले भाइयों की नफरत पर आधारित है। खास बात यह है कि छत्रपति का संगीत एमएम कीरावानी ने दिया था, जिन्होंने आरआरआर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।