Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारू असोपा का खुलासा, Sushmita Sen ने हार्ट अटैक के बाद खुद किया डॉक्टर को फोन, परिवार को नहीं दी कोई जानकारी

    Charu Asopa On Sushmita Sen Heart Attack चारु असोपा ने खुलासा किया है कि हार्ट अटैक आने के बाद सुष्मिता सेन ने किसी को फोन करने के बजाय सीधे डॉक्टर को फोन किया था और परिवार की इस बारे में जानकारी नहीं दी थी।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 03 Jun 2023 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    Charu Asopa On Sushmita Sen Heart Attack

    नई दिल्ली, जेएनएन। Charu Asopa On Sushmita Sen Heart Attack: फिल्म एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस पर उन्हें गर्व है क्योंकि जिस प्रकार का साहस उन्होंने दिखाया, वह शानदार है। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन को हाल ही में मार्च में हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उन्होंने अपना इलाज करवाया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक के बाद क्या किया था?

    सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा ने अब इस बारे में जानकारी दी है कि भूतपूर्व मिस यूनिवर्स ने हार्ट अटैक आने पर परिवार को बताने के पहले खुद ही डॉक्टरों को कॉल किया था। सुष्मिता सेन को इसी वर्ष हार्ट अटैक आया था। वह अपनी आगामी वेब सीरीज आर्या 3 की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने अपनी एंजियोप्लास्टी कराई और स्टैन प्लांट करवाया।

    चारु असोपा सुष्मिता सेन की क्या लगती है?

    चारु सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की पत्नी है और अब दोनों अलग भी हो गए हैं। दोनों को एक बेटी भी भी है। अब उन्होंने सुष्मिता सेन के बारे में बात की है। सुष्मिता सेन ने जब फैंस को इस बारे में बताया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, तब उनके फैंस दंग रह गए थे। चारू असोपा ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है,

    "इसके बारे में परिवार में किसी को नहीं पता था क्योंकि मुझे लगता है, दीदी ने किसी को बताया नहीं था तो जब यह हुआ। वह जयपुर में थी। उन्होंने किसी को कुछ बताये बिना सीधे डॉक्टर को कॉल किया। मुझे इस बारे में जब पता चला तो मैंने अपनी सासू मां से बात की। तब उन्होंने मुझे बताया कि वह ठीक है। किसी को भी नहीं इस बात की जानकारी नहीं थी और सभी लोग दंग रह गए थे।"

    चारु असोपा ने सुष्मिता सेन को लेकर क्या कहा है?

    चारु असोपा ने सुष्मिता सेन को एक फाइटर महिला बताया है। उन्होंने कहा, "कोई भी समस्या हो, वह लड़कर बाहर आती है। जियाना में भी उनकी कई क्वालिटी है, जितनी स्ट्रांग मुझे वह लगती है, मुझे मेरी बेटी भी उतनी ही मजबूत लगती है। सुष्मिता सेन जल्द आर्या 3 के अलावा ताली में नजर आएंगी। इसमें वह किन्नर श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभा रही हैं।