Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor: डायपर चेंज करना रणबीर कपूर के लिए है रॉकेट साइंस, एक्टर ने बताई ये अनसुनी बातें

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 06:03 PM (IST)

    रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस बीच दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने बेटी राहा के बारे में कई अनकही बाते बताईं। साथ ही उन्होंने बच्चों के डायपर चेंज करने को रॉकेट साइंस बताया।

    Hero Image
    Ranbir Kapoor: Changing diapers is rocket science for Ranbir Kapoor, actor told these unheard things about daughter Raha, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों पैरंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं। रणबीर यूं तो मीडिया और सोशल साइट्स से दूर रहते हैं लेकिन हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार इस शख्स ने लिया था राहा को गोदी

    जब रणबीर से सवाल किया गया कि उनकी बेटी राहा को पहली बार किसने गोदी में लिया तो टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, 'वो तीन लोग थे लेकिन उनमें से पहला कौन था ये मुझे भी इतने अच्छे से नहीं पता। दो-तीन लोग सोनी आंटी या मेरी मां या फिर शाहीन हो सकते हैं। मुझे अच्छी तरीके से याद रहा।' इतना ही नहीं है रणबीर कपूर से इतना तक पूछा गया कि जब उन्होंने बेटी राहा को पहली बार देखा तो उनके दिमाग में क्या आया, जिस पर रणबीर ने जवाब दिया, 'ये मैं शब्दों में नहीं बता सकता।'

    डायपर बदलने को बताया रॉकेट साइंस

    जब रणबीर कपूर से बेटी राहा का डायपर बदलने को लेकर सवाल किया गया तो रणबीर ने कहा, ये एक काफी अलग प्रोसेस है, इसे हम एक रॉकेट साइंस भी कह सकते हैं। उसे हम कैसे फोल्ड करते हैं, कैसे हटाते हैं या फिर कैसे साफ करते हैं, ये सब इसमें शामिल है।'

    होली पर रिलीज हुई रणबीर की फिल्म

    रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली पर यानी 8 मार्च को रिलीज हुई है। रंगों के त्योहार होली पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। इस रिस्पांस को देखते हुए फिल्म से अच्छी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

    रणबीर के अलावा ये सेलेब्स हैं फिल्म का हिस्सा

    तू झूठी मैं मक्कार के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। उनके अलावा डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इनके अलावा स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फिल्म का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें: Holi 2023: 'चंद्रमुखी 2' के सेट पर कंगना रनोट ने क्रू मेंबर्स को दौड़ा-दौड़ा कर लगाया रंग, वीडियो हुआ वायरल

    यह भी पढ़ें: Murli Raju Death: मसाबा गुप्ता के एक्स हसबैंड मधु मंटेना के पिता का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे आमिर खान

    comedy show banner
    comedy show banner