Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandu Champion के मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का BTS वीडियो, वन टेक में शूट हुआ था ये जबरदस्त वॉर सीक्वेंस

    कार्तिक आर्यन की फिल्म Chandu Champion 14 जून को रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक BTS वीडियो शेयर किया है जोकि एक वॉर सीक्वेंस है। मेकर्स ने बताया कि 4 दिनों के रिहर्सल के बाद इस सीन को एक ही दिन में 8 मिनट के सिंगल शॉट में शूट किया गया। वीडियो में टीम को जो चैलेंजेस आए उन पर भी फोकस किया गया है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 07 Jun 2024 06:42 PM (IST)
    Hero Image
    Chandu Champion makers shares BTS Video of war sequence scene

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चंदू चैंपियन के मेकर्स ने फिल्म रिलीज होने से पहले इसका एक BTS (बिहाइंड द सीन )वीडियो शेयर किया है। नाडियवाला ग्रैंडसन नाम के इस पेज ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में फिल्म का एक वन टेक वॉर सीक्वेस दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे टीम ने एक सिंगल शॉट वॉर सीन देने के लिए चार दिनों तक उसकी रिहर्सल की और फिर आठ मिनट के अंदर मेन दिन इसे मुमकिन कर दिखाया।

    सिंगल शॉट में शूट हुआ वॉर सीन

    वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा,"एक टीम जिसने सरेंडर करने से इनकार कर दिया। बस 7 दिन बाकी हैं ! 8 मिनट का सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस। 4 दिनों का रिहर्सल। सिर्फ एक दिन की शूटिंग। 300 सैनिक। समुद्र तल से 9000 फीट ऊपर। चंदू चैंपियन की शूटिंग कश्मीर में हुई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

    14 जून को रिलीज होगी फिल्म

    बीटीएस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे निर्देशक कबीर खान और एक्टर कार्तिक आर्यन ने साथ मिलकर चंदू चैंपियन की टीम के साथ मिलकर सिर्फ एक शॉट में ये वॉर सीक्वेंस शूट किया और अपना बेस्ट दिया। चूंकि अब फिल्म की रिलीज को लेकर सिर्फ 7 दिन का ही समय बाकी है इसलिए फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan की चंदू चैंपियन की दिल्ली में आर्मी ऑफिसर्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग, इन्हें किया जाएगा सम्मानित

    साजिद नाडियावाला और कबीर खान ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कबीर खान इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।यह एक बायोपिक फिल्म है जो देश के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके मुर्लीकांत पेटकर की कहानी है। कार्तिक आर्यन इसके अलावा फिल्म भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी नजर आएंगी। फिल्म दीपावली के आसपास रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या इस फिल्म में भूत का किरदार निभाएंगी।

    यह भी पढ़ें: इंतजार करते करते Kartik Aaryan के आम खा गया शख्स, वायरल हो रहा चंदू चैंपियन का ये वीडियो