'अब मैं 6 साल पहले...' कपिल शर्मा से सुनील ग्रोवर ने की बदले की बात, सुनकर हैरान रह गई 'चमकीला' की स्टारकास्ट
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और एक्टर दिलजीत दोसांझ फिल्म चमकीला में नजर आएंगे। तीन दिन बाद फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में स्टारकास्ट जमकर अपनी मूवी का प्रमोशन कर रही है। ऐसे में ये स्टार कपिल के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची जिसका प्रोमो वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है। शनिवार को शो में बहुत मजा आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चमकीला' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में पहली बार परिणीति चोपड़ा की जोड़ी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ संग नजर आएंगी।
ऐसे में ये स्टार अपनी मूवी का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। आने वाले शनिवार को चमकीला की जोड़ी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में नजर आएंगी, जिसका प्रोमो सोमवार को मेकर्स ने रिलीज किया है।
यह भी पढ़ें- कौन थे अमर सिंह चमकीला, 35 सालों तक नहीं सुलझ पाई मौत की गुत्थी; बायोपिक में दिलजीत दोसांझ आएंगे नजर
कपिल के शो में पहुंची 'चमकीला' स्टार
कपिल का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अब टीवी पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर आने लगा है। बीते शनिवार इस शो का दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ था। अब अगले शनिवार को नया एपिसोड आएगा, जिसमें 'चमकीला' की स्टार कास्ट होगी। कैप्शन में लिखा है- अब होगा म्यूजिक, कॉमेडी और मस्ती का धमाका जब आएंगे @imtiazaliofficial की चमकीला के स्टार कास्ट।
इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत दिलजीत, परिणीति और इम्तियाज के कपिल के साथ सेट पर पहुंचने से होती है। इसके बाद कपिल परिणीति से पूछते हैं, “ये राघव, राजनीति करते करते परिणीति, परिणीति कब से करने लग गए?”। इसके बाद इम्तियाज कहते हैं कि शाम होते-होते सारे पंजाबी मूड में आ जाते हैं। इसके बाद सभी एक दिलचस्प गेम भी खेलते हैं। इसके बाद सुनील ग्रोवर जो अपने फीमेल गेटअप में नजर आते हैं। वो एक गाना भी गाते हैं, जिसे सुनकर दिलजीत कहते हैं अच्छा ये धुन हिट है ना इस पर वो कहते हैं कि एक और लिखा है। ये सुनते ही कपिल कहते हैं और बोलो। इसके बाद सुनील कहते हैं कि अब मैं पहले वाली नहीं रही 6 साल पहले वाली, अब मैं एक सवाल के चार जवाब देती हूं, समझे। ये सुनते चमकीला स्टारकास्ट हैरान हो जाते हैं। आने वाले एपिसोड में बहुत धमाल होने वाला है।
इस दिन रिलीज होगी 'चमकीला'
बता दें कि चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। बता दें ये फिल्म में पंजाब के ओरिजिनल रॉकस्टार कहे जाने वाले चमकीला की कहानी है।
परिणीति चोपड़ा का वर्क फ्रंट
परिणीति चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें बीते साल अक्षय कुमार के साथ 'मिशन रानीगंज' में नजर आई थीं। परिणीति चोपड़ा जल्द ही इमतियाज अली की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस के फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।